ETV Bharat / state

आग लगने से पांच भाइयों का घर जला, पैसे और गहने भी नहीं निकाल पाए पीड़ित

बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के सुपाहा गांव में आग लगने से पांच भाइयों का घर जलकर नष्ट हो गया. आसपास मौजूद तीन गौशाला भी जल गए. आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपने घर से पैसे और गहने भी नहीं निकाल पाए.

fire in banka
बांका में आगलगी
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:44 PM IST

बांका: जिले के कटोरिया थाना के सुपाहा गांव में रविवार को आग लगने से पांच भाइयों का घर, 2 बाइक, 7 बकरी सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए. आग से करीब सात लाख रुपए की संपत्ति नष्ट हुई. आग पहले पुआल में लगी थी. पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैली और घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें- कमजोर दिलवाले ना देखें VIDEO: होलिका की धधकती आग में युवक को जिंदा फेंका

मौके पर जुटे गांव के लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैली और पांचों भाइयों के घर के साथ आसपास मौजूद कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घर में रखे रुपए और गहने भी नष्ट
इस घटना में स्व. प्रेम यादव के पांच बेटे विकास यादव, सुभाष यादव, दिनेश यादव, मिनेश यादव और चंद्रदेव यादव के एक-दूसरे से सटे खपरैल घर जल गए. घर में रखे दस हजार रुपए, एक बाइक, 60 हजार रुपए के चांदी के गहने, 7 बकरी, अनाज, कपड़े आदि नष्ट हो गए. पड़ोसी रामदेव यादव के बेटे अमित यादव की एक बाइक, दस हजार रुपए, एक गौशाला, तीन बकरी सहित लगभग दो लाख की संपत्ति और झगरू यादव व सुरेन्द्र यादव की गौशाला जलकर राख हो गई.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड स्थित कोटवारा में भीषण अगलगी की घटना, 25 घर जलकर राख

बांका: जिले के कटोरिया थाना के सुपाहा गांव में रविवार को आग लगने से पांच भाइयों का घर, 2 बाइक, 7 बकरी सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए. आग से करीब सात लाख रुपए की संपत्ति नष्ट हुई. आग पहले पुआल में लगी थी. पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैली और घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें- कमजोर दिलवाले ना देखें VIDEO: होलिका की धधकती आग में युवक को जिंदा फेंका

मौके पर जुटे गांव के लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैली और पांचों भाइयों के घर के साथ आसपास मौजूद कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घर में रखे रुपए और गहने भी नष्ट
इस घटना में स्व. प्रेम यादव के पांच बेटे विकास यादव, सुभाष यादव, दिनेश यादव, मिनेश यादव और चंद्रदेव यादव के एक-दूसरे से सटे खपरैल घर जल गए. घर में रखे दस हजार रुपए, एक बाइक, 60 हजार रुपए के चांदी के गहने, 7 बकरी, अनाज, कपड़े आदि नष्ट हो गए. पड़ोसी रामदेव यादव के बेटे अमित यादव की एक बाइक, दस हजार रुपए, एक गौशाला, तीन बकरी सहित लगभग दो लाख की संपत्ति और झगरू यादव व सुरेन्द्र यादव की गौशाला जलकर राख हो गई.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड स्थित कोटवारा में भीषण अगलगी की घटना, 25 घर जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.