बांका: जिले में बालू के अवैध कारोबार को लेकर अक्सर गोलीबारी और बमबारी की घटना होती रहती है. ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बालू घाट की है. जहां मजलिशपुर के ग्रामीणों ने वर्चस्व कायम करने और जबरन बालू उठाव करने के लिए बमबाजी और गोलीबारी के साथ पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, गोविंदपुर बालू घाट से मजलिशपुर के कुछ लोगों ने जबरन बालू उठाव किया जा रहा था. मना करने पहुंचे बालू संवेदक के कर्मी पर बम से हमला कर दिया. इसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया और पत्थरबाजी कर बालू संवेदक के पांच कर्मी को घायल कर दिया.
जानिए क्या है मामला
साइट इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि गोविंदपुर बालू घाट से मजलिशपुर गांव के कमल यादव, नवल यादव, कन्हैया यादव सहित अन्य लोग जबरन बालू उठाव कर रहे थे. इन लोगों ने अवैध तरीके से जोगडीहा और बेलुटीकर में डंपिंग जोन बनाया गया है. अवैध तरीके से बालू उठाव करे रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया तो कमल यादव और नवल यादव ने पहले बमबाजी की. उसके बाद चार-पांच राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद और ग्रामीण एकत्रित होकर पत्थरबाजी करने लगे. जिसमें पांच लड़के घायल हो गए.
घटना में शामिल लोगों की कर ली गई है पहचान
साइट इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि गोलीबारी और बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. कमल यादव, नवल यादव, कन्हैया यादव और भद्दो यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की जा रही है. टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि बालू संवेदक के कर्मियों द्वारा गोलीबारी और बमबाजी की घटना को लेकर आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.