ETV Bharat / state

बांकाः मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग, पुलिस कर रही गांव में कैंप - firing in banka

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में दर्जनों राउंड गोलियों चली है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस के जवान कैंप कर रहे हैं.

बांका
बांका
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 7:59 PM IST

बांकाः जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र का इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामला थाना क्षेत्र के बेला गांव का है. जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. गोलीबारी का कारण सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.

शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर शनिवार तक गोलीबारी होती रही. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुल्लीडुमर थाना को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले को शांत कराया और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. मामले में एक पक्ष में पुलिस थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

बांका
गांव में पुलिस कर रही कैंप

2 पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग
बेला गांव निवासी विनय कुमार और सनोज कुमार के बीच सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर शुक्रवार को विवाद शुरू हुआ. जिसको लेकर फुल्लीडुमर बाजार में दोनों पक्ष के लोगों के आमने-सामने होने पर मारपीट की भी घटना हुई. इसी रंजिश में शनिवार को दोनों पक्षों में रात-दिन करीब 50 राउंड हवाई फायरिंग की गई. घायल सनोज कुमार ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर मारपीट गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें उसका हाथ टूट गया है. इधर एक पक्ष के पूनम देवी ने करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पेश है बांका से दीप रंजन की रिपोर्ट

दो लोगों को किया गया है गिरफ्तार
फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ गांव पहुंचा तो दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. एक पक्ष ने एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बांकाः जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र का इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामला थाना क्षेत्र के बेला गांव का है. जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. गोलीबारी का कारण सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.

शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर शनिवार तक गोलीबारी होती रही. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुल्लीडुमर थाना को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले को शांत कराया और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. मामले में एक पक्ष में पुलिस थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

बांका
गांव में पुलिस कर रही कैंप

2 पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग
बेला गांव निवासी विनय कुमार और सनोज कुमार के बीच सड़क पर मवेशी बांधने को लेकर शुक्रवार को विवाद शुरू हुआ. जिसको लेकर फुल्लीडुमर बाजार में दोनों पक्ष के लोगों के आमने-सामने होने पर मारपीट की भी घटना हुई. इसी रंजिश में शनिवार को दोनों पक्षों में रात-दिन करीब 50 राउंड हवाई फायरिंग की गई. घायल सनोज कुमार ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर मारपीट गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें उसका हाथ टूट गया है. इधर एक पक्ष के पूनम देवी ने करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पेश है बांका से दीप रंजन की रिपोर्ट

दो लोगों को किया गया है गिरफ्तार
फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ गांव पहुंचा तो दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. एक पक्ष ने एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.