बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोचा सरोजा गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी हुई. घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है. गोलीकांड में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें मिथिलेश यादव, सत्य नारायण यादव और संतोष यादव शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया. मिथिलेश यादव और सत्य नारायण यादव की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
अवैध बालू कारोबार को लेकर हुई गोलीबारी
गोलीबारी कांड में घायल हुए सत्य नारायण यादव और मिथिलेश यादव ने बताया कि पिछले दिनों बौसी पुलिस की ओर से गांव के अमित यादव और निरंजन यादव का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ लिया गया था. जबकि झारखंड के पुलिस की ओर से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. लगातार बालू गाड़ी पकड़े जाने की वजह से बालू माफिया तिलमिला गए और पकड़वाने का आरोप लगाने लगे. सोमवार को गांव के नवीन यादव, महेश यादव, मुरारी यादव सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट की. वहीं, अमित यादव की ओर से गोली चलाई गई जो मिथिलेश कुमार के सर को छूते हुए निकल गई.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि सरोचा गांव में बालू माफियाओं ने वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अस्पताल में घायलों का बयान भी दर्ज किया गया है. घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.