ETV Bharat / state

बांका में चलती कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचायी जान

बांका में एक चलती कार में अचानक आग लग गई (Fire In Banka) और देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई. घटना के बाग इलाके में काफी देर तक अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़े पूरी खबर..

चलती कार में लगा आग
चलती कार में लगा आग
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 10:59 PM IST

बांकाः बिहार के बांका जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जिले के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य मार्ग पर केंदुआर बाजार के समीप बीच रोड पर एक कार धू-धूकर जलने लगाी. आग लगने के बाद कार चालक कांच तोड़कर बाहर कूद (Fire In Moving Car In Banka) गया, जिससे उसकी जान बच गयी. आग की लपटें करीब 10 फीट तक उपर उठ रही थी. इस कारण आसपास के लोग कार के नजदीक जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे थे.

ये भी पढ़ें-बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

कार में आग लगने के बाद मौके पर काफी संख्या पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया. कार में आग लगने से घटनास्थल पर लगभग एक घंटा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार काफी देर तक रही. सूचना पाकर अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार तेजगति से इंग्लिश मोड़ चौक की ओर जा रही थी. इसी क्रम में केंदुआर स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल के सुरक्षा दीवार से टकरा गई और कार में आग लग गई.

ये भी पढ़ें- पटना: स्कूटर के शोरूम में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये का नुकसान

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांकाः बिहार के बांका जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जिले के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य मार्ग पर केंदुआर बाजार के समीप बीच रोड पर एक कार धू-धूकर जलने लगाी. आग लगने के बाद कार चालक कांच तोड़कर बाहर कूद (Fire In Moving Car In Banka) गया, जिससे उसकी जान बच गयी. आग की लपटें करीब 10 फीट तक उपर उठ रही थी. इस कारण आसपास के लोग कार के नजदीक जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे थे.

ये भी पढ़ें-बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

कार में आग लगने के बाद मौके पर काफी संख्या पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया. कार में आग लगने से घटनास्थल पर लगभग एक घंटा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार काफी देर तक रही. सूचना पाकर अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार तेजगति से इंग्लिश मोड़ चौक की ओर जा रही थी. इसी क्रम में केंदुआर स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल के सुरक्षा दीवार से टकरा गई और कार में आग लग गई.

ये भी पढ़ें- पटना: स्कूटर के शोरूम में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये का नुकसान

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.