बांका: सदर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय में अवैध वसूली के मामले को लेकर एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार ने टाउन थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जबकि अवैध वसूली में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. दोनों व्यक्ति अंचल कार्यालय बांका में दाखिल खारिज मामले में अवैध वसूली और बिचौलियों के रूप में लंबे अरसे से काम कर रहे थे. इसकी भनक लगने पर एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार ने इसकी जांच की तो सही पाया.
ये भी पढ़ें-बिहार में थमा ट्रकों का पहिया,बड़ी ट्रकों से गिट्टी-बालू ढोने पर लगी रोक हटाने की मांग
अवैध वसूली के मामले में 2 के खिलाफ FIR
एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि रैयतदारों की ओर बांका अंचल कार्यालय में मोटेशन के नाम पर अवैध उगाही के मामले में डीएम से शिकायत की गई थी. डीएम से निर्देश मिलने के बाद बांका अंचल कार्यालय में रैयतदारों अवैध तरीके से जो व्यक्ति राशि वसूल करने में संलिप्त थे उसका पता लगाया गया. जांच में मामला सही पाया गया. अवैध वसूली में शहर के विजयनगर निवासी राजेश पंडित और तेलिया गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह शामिल थे. दोनों के खिलाफ टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
एक की हुई है गिरफ्तारी
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार की ओर से दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें शहर के विजयनगर निवासी राजेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.