ETV Bharat / state

बांका: बछड़ा को लेकर महिला के साथ मारपीट, हाथ की हड्डी टूटी - महिला के साथ मारपीट

बांका में खेत में बछड़ा जाने के कारण महिला को लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.

banka
महिला के साथ मारपीट
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:17 PM IST

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के बेला गांव में गाय के 2 माह का बछड़ा खेत में चला गया. जिसके कारण एक महिला को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां उसके पैर और हाथ दोनों टूटे होने पर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज के लिए रेफर कर दिया गया.

मारपीट कर किया जख्मी
इस मामले में जख्मी महिला फूल कुमारी देवी पति उपेंद्र यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही सुरेंद्र यादव, कुंदन यादव, बबलू यादव, महाजन यादव, कांग्रेस यादव आदि पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है.

लोहे के रॉड से पीटा
उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरी गाय का 2 माह का बछड़ा सुरेंद्र यादव के परती खेत में चला गया. जिसे तुरंत पकड़ कर अपने घर ले आई. इसी बात को लेकर सभी लोगों ने मुझे घेर कर लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे मेरा बायां पैर और बायां हाथ की हड्डी टूट गई.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज
महिला ने बताया कि मुझे बचाने आए मेरे ससुर और गोतनी के साथ भी लोगों ने बुरी तरह मारपीट की. जिससे वे लोग भी जख्मी हो गए. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां फूल कुमारी देवी की गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस मामले में डॉ महेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि जख्मी महिला के बाएं हाथ की अंगुली और पैर की हड्डी टूटी हुई प्रतीत हो रही है. इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जख्मी के दिए गए आवेदन पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के बेला गांव में गाय के 2 माह का बछड़ा खेत में चला गया. जिसके कारण एक महिला को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां उसके पैर और हाथ दोनों टूटे होने पर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज के लिए रेफर कर दिया गया.

मारपीट कर किया जख्मी
इस मामले में जख्मी महिला फूल कुमारी देवी पति उपेंद्र यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही सुरेंद्र यादव, कुंदन यादव, बबलू यादव, महाजन यादव, कांग्रेस यादव आदि पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है.

लोहे के रॉड से पीटा
उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरी गाय का 2 माह का बछड़ा सुरेंद्र यादव के परती खेत में चला गया. जिसे तुरंत पकड़ कर अपने घर ले आई. इसी बात को लेकर सभी लोगों ने मुझे घेर कर लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे मेरा बायां पैर और बायां हाथ की हड्डी टूट गई.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज
महिला ने बताया कि मुझे बचाने आए मेरे ससुर और गोतनी के साथ भी लोगों ने बुरी तरह मारपीट की. जिससे वे लोग भी जख्मी हो गए. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां फूल कुमारी देवी की गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस मामले में डॉ महेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि जख्मी महिला के बाएं हाथ की अंगुली और पैर की हड्डी टूटी हुई प्रतीत हो रही है. इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जख्मी के दिए गए आवेदन पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.