ETV Bharat / state

बांका में मिले 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 693 - बांका में कोरोना पॉजिटिव केस

बांका में शनिवार को 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 693 पहुंच गया है. वहीं 438 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

banka
बांका में मिले 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:55 PM IST

बांका: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है. शनिवार को एक दिन में 54 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें सर्वाधिक शंभूगंज से अकेले 21 पॉजिटिव मामले सामने आए है. जिसमें 78 वर्षीय वृद्ध से लेकर 7 वर्षीय बच्चा तक शामिल है.

एक ही परिवार से तीन मरीज
शनिवार को एक बार फिर एसपी आवास से एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं बेलहर में एक ही परिवार से तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावे बांका से 3, शंभुगंज से 21, बौंसी से 8, बेलहर से 5, अमरपुर से 10, कटोरिया से 4, चांदन से 2 और फुल्लीडुमर से एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

banka
बांका में मिले 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सभी को किया गया आइसोलेट
शंभुगंज में कसबा से 17 और प्रखंड मुख्यालय से 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. फुल्लीडुमर के खेसर से एक, बौंसी से अचारज के एक ही परिवार से तीन और सिंराय, ललमटिया और श्यामबाजार से पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चांदन के भैरोगंज से भी दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी को आइसोलेट किया जा रहा है.

banka
लोगों की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी

438 लोग हुए स्वस्थ
जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 693 हो गई है. जबकि 438 लोग आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 253 हो गई है. वहीं अब तक दो लोगों की मौत हुई है.

क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि नए पॉजिटिव मरीज में से कुछ को छोड़कर लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर ट्रूनेट और एंटीजन किट से लगातार हो रहे जांच के बाद अधिक संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.

बांका: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है. शनिवार को एक दिन में 54 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें सर्वाधिक शंभूगंज से अकेले 21 पॉजिटिव मामले सामने आए है. जिसमें 78 वर्षीय वृद्ध से लेकर 7 वर्षीय बच्चा तक शामिल है.

एक ही परिवार से तीन मरीज
शनिवार को एक बार फिर एसपी आवास से एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं बेलहर में एक ही परिवार से तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावे बांका से 3, शंभुगंज से 21, बौंसी से 8, बेलहर से 5, अमरपुर से 10, कटोरिया से 4, चांदन से 2 और फुल्लीडुमर से एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

banka
बांका में मिले 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सभी को किया गया आइसोलेट
शंभुगंज में कसबा से 17 और प्रखंड मुख्यालय से 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. फुल्लीडुमर के खेसर से एक, बौंसी से अचारज के एक ही परिवार से तीन और सिंराय, ललमटिया और श्यामबाजार से पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चांदन के भैरोगंज से भी दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी को आइसोलेट किया जा रहा है.

banka
लोगों की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी

438 लोग हुए स्वस्थ
जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 693 हो गई है. जबकि 438 लोग आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 253 हो गई है. वहीं अब तक दो लोगों की मौत हुई है.

क्या कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि नए पॉजिटिव मरीज में से कुछ को छोड़कर लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर ट्रूनेट और एंटीजन किट से लगातार हो रहे जांच के बाद अधिक संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.