बांका (कटोरिया): कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर लक्ष्मणझूला मोड़ के समीप सवारी गाड़ी और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो पर सवार पिता और पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं, गंभीर रूप से घायल पिता को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया.
घर लौटने के दौरान हादसा
घायलों की पहचान बलियामहरा गांव के 35 वर्षीय संतोष ठाकुर(पिता) और 8 साल का सुरज कुमार(पुत्र) गंभीर रूप में हुई है. परिजनों ने बताया की संतोष ठाकुर अपनी पत्नी और बच्चों सहित परिवार के आठ सदस्यों के साथ चांदन स्थित अपने भाई के घर सूर्य देवता के पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर ऑटो से वापस गांव लौट रहे थे. तभी अचानक लक्ष्मणझूला मोड़ के समीप यह हादसा हुआ.
टायर फटने से हुई टक्कर
लक्ष्मण झूला मोड़ के निकट सामने से आ रही एक सवारी गाड़ी का अगला टायर अचानक फट गया. जिस कारण सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई. जिसमें ओटो सवार लोगों को चोटें आईं.