बांका: बिहार के बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र के ललसहिया गांव में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक किसान ललसहिया गांव निवासी मुनीलाल मंडल का 48 वर्षीय पुत्र सोहन मंडल उर्फ ढोलन था. वो सुबह करीब 10 बजे अपने धान की फसल को देखने बहियार गया था. इसी बहियार मे गांव के ही भूपेश दास के बोरिंग में लगे मोटर का तार टूट कर नीचे गिरा हुआ था जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-Current In Banka: करंट लगने से महिला की मौत, मवेशी के लिए घास काटने गई थी बहियार
मोटर के तार से लगा करंट: बताया जा रहा है कि जब किसान खेत की मेड़ पर घूम रहा था तभी उसका पैर नीचे गिरे तार पर चला गया. जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है. पति के मौत की खबर से पत्नी मुन्नी देवी का बुरा हाल है. इधर मामले को लेकर धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
बिजली विभाग कर रहा जांच: विद्युत विभाग के एसडीओ अंबुज कुमार हिमांशु ने बताया कि बिजली के करंट लगने से एक शख्स की मौत की सूचना मिली है. लेकिन करंट कैसे लगा है इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. विभाग मामले की छानबीन में लग गया है. आगे उन्होंने बताया कि बिजली के करंट लगने से मौत होने पर 4 लाख मुआवजा का प्रावधान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"एक शख्स की करंट लगने से मौत होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा की मौत कैसे हुई है. करंट लगने से मौत होने पर 4 लाख मुआवजा मिलता है."-अंबुज कुमार हिमांशु, एसडीओ, विद्युत विभाग