ETV Bharat / state

अपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे कार्यपालक सहायक

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों का बुधवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे अडिग रहेंगे. उनकी मांगों में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की बैठक के फैसले को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना प्रमुख है.

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:42 PM IST

आंदोलनरत कार्यपालक सहायक
आंदोलनरत कार्यपालक सहायक

बांका: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के आह्वान पर आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यालयों, आरटीपीएस काउंटरों पर तैनात कार्यपालक सहायक अपनी मांगों पर अडिग होकर आंदोलन कर रहे हैं. इनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है.

इसे भी पढ़ें: अब जल्द बांका-भागलपुर रेल खंड पर दौड़ेगी विद्युत ट्रेन, DRM और CRS ने किया निरीक्षण

मांग पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी
कार्यपालक सहायकों का कहना है कि पूर्व में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के तहत कार्यपालक सहायकों का ज्वाइन कराया गया था. अब सरकार उन्हें बेलट्रॉन के अधीन कर दिया गया है. सरकार का यह कदम बिल्कुल न्यायोचित नहीं है. कार्यपालक सहायकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलनरत कार्यपालक सहायक
आंदोलनरत कार्यपालक सहायक

कामकाज हो गया है ठप, लोग हलकान
बांका जिले के आरटीपीएस काउंटर से लेकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन काम प्रभावित हो गया है. दूसरे दिन भी जिले भर के आरटीपीएस काउंटर पूरी तरह से ठप रहे। इससे आम लोग जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, ऑनलाइन दाखिल-खारिज के साथ-साथ अन्य ऑनलाइन कार्य नहीं करा पा रहे हैं. आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान

ये हैं कार्यपालक सहायकों की 8 सूत्रीय मांगें
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे बांका जिले के कार्यपालक सहायकों की आठ सूत्रीय मांगों में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की 5 फरवरी 2021 को हुई बैठक के निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना प्रमुख है. इसके अलावा सभी कार्यमुक्त कार्यपालक सहायकों को उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा पर तत्काल प्रभाव से अन्य विभागों में समायोजित करने, महिला कार्यपालक सहायकों को विशेष अवकाश की मान्यता प्रभावी करने, कार्यपालक सहायकों को देय 10 प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्धि, 66 प्रतिशत अन्य भत्ता सहित व 5 वर्ष की सेवा के उपरांत देय ग्रेड दो का लाभ देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

बांका: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के आह्वान पर आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यालयों, आरटीपीएस काउंटरों पर तैनात कार्यपालक सहायक अपनी मांगों पर अडिग होकर आंदोलन कर रहे हैं. इनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है.

इसे भी पढ़ें: अब जल्द बांका-भागलपुर रेल खंड पर दौड़ेगी विद्युत ट्रेन, DRM और CRS ने किया निरीक्षण

मांग पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी
कार्यपालक सहायकों का कहना है कि पूर्व में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के तहत कार्यपालक सहायकों का ज्वाइन कराया गया था. अब सरकार उन्हें बेलट्रॉन के अधीन कर दिया गया है. सरकार का यह कदम बिल्कुल न्यायोचित नहीं है. कार्यपालक सहायकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

आंदोलनरत कार्यपालक सहायक
आंदोलनरत कार्यपालक सहायक

कामकाज हो गया है ठप, लोग हलकान
बांका जिले के आरटीपीएस काउंटर से लेकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन काम प्रभावित हो गया है. दूसरे दिन भी जिले भर के आरटीपीएस काउंटर पूरी तरह से ठप रहे। इससे आम लोग जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, ऑनलाइन दाखिल-खारिज के साथ-साथ अन्य ऑनलाइन कार्य नहीं करा पा रहे हैं. आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान

ये हैं कार्यपालक सहायकों की 8 सूत्रीय मांगें
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे बांका जिले के कार्यपालक सहायकों की आठ सूत्रीय मांगों में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की 5 फरवरी 2021 को हुई बैठक के निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना प्रमुख है. इसके अलावा सभी कार्यमुक्त कार्यपालक सहायकों को उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा पर तत्काल प्रभाव से अन्य विभागों में समायोजित करने, महिला कार्यपालक सहायकों को विशेष अवकाश की मान्यता प्रभावी करने, कार्यपालक सहायकों को देय 10 प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्धि, 66 प्रतिशत अन्य भत्ता सहित व 5 वर्ष की सेवा के उपरांत देय ग्रेड दो का लाभ देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.