ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: बांका में 12 उम्मीदवारों पर चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज - ईटीवी लाइव न्यूज

बांका के चांदन प्रखंड में पंचायत चुनाव के नौवें चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. वहीं आचार संहिता को लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है. बीते दो दिनों में आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

सार्वजनिक जगह पर चिपकाया गया चुनाव का पोस्टर
सार्वजनिक जगह पर चिपकाया गया चुनाव का पोस्टर
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 9:39 PM IST

बांका: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. सात चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. वहीं अगले चरण की तैयारी चल रही है. बांका जिले के चांदन प्रखंड में नौवें चरण में होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर जहां उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार चरम पर पहुंच गया है. वहीं प्रशासनिक कड़ाई के कारण बुधवार को 11 उम्मीदवारों पर आचार संहिता (Code Of Conduct) का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा था मुखिया प्रत्याशी, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने रोका तो की मारपीट

सभी उम्मीदवारों पर सार्वजनिक जगहों पर चुनाव प्रचार का पोस्टर चिपकाने को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. जिसको लेकर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें चांदन पंचायत के तीन मुखिया उम्मीदवार गौतम कुमार दुबे, भागवत मिस्त्री और वर्तमान मुखिया छोटन मंडल शामिल है.

इसके अलावा तीन जिला परिषद उम्मीदवार उर्मिला देवी, पिंकी देवी और केली देवी और चार सरपंच उम्मीदवार प्रमोद कापरी, गौरव कुमार, प्रेमचंद्र कापरी, चंदन कुमार सिंह के साथ एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार पोदीना देवी पर चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है. इससे पूर्व भी मंगलवार को असुठा पंचायत के एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार नुनेश्वर यादव पर बिना अनुमति जुलूस और मोटरसाइकिल रैली निकालने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान जारी, बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: निर्वाचन आयोग

प्रखंड क्षेत्र में कुल 12 उम्मीदवारों पर आचार संहिता का मामला दर्ज होते ही उम्मीदवारों में हड़कंप मच गया है. अब उम्मीदवार मंदिर, बिजली के पोल, सरकारी भवन से अपना बैनर और पोस्टर हटाने के लिए काम कर रहे हैं. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि किसी भी हालत में उम्मीदवारों को आचार संहिता का पालन करना होगा. इसके लिए सीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच चल रही है. जो पालन नहीं कर रहा है उसपर मुकदमा दर्ज होगा.

बांका: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. सात चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. वहीं अगले चरण की तैयारी चल रही है. बांका जिले के चांदन प्रखंड में नौवें चरण में होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर जहां उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार चरम पर पहुंच गया है. वहीं प्रशासनिक कड़ाई के कारण बुधवार को 11 उम्मीदवारों पर आचार संहिता (Code Of Conduct) का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा था मुखिया प्रत्याशी, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने रोका तो की मारपीट

सभी उम्मीदवारों पर सार्वजनिक जगहों पर चुनाव प्रचार का पोस्टर चिपकाने को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. जिसको लेकर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें चांदन पंचायत के तीन मुखिया उम्मीदवार गौतम कुमार दुबे, भागवत मिस्त्री और वर्तमान मुखिया छोटन मंडल शामिल है.

इसके अलावा तीन जिला परिषद उम्मीदवार उर्मिला देवी, पिंकी देवी और केली देवी और चार सरपंच उम्मीदवार प्रमोद कापरी, गौरव कुमार, प्रेमचंद्र कापरी, चंदन कुमार सिंह के साथ एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार पोदीना देवी पर चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है. इससे पूर्व भी मंगलवार को असुठा पंचायत के एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार नुनेश्वर यादव पर बिना अनुमति जुलूस और मोटरसाइकिल रैली निकालने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान जारी, बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: निर्वाचन आयोग

प्रखंड क्षेत्र में कुल 12 उम्मीदवारों पर आचार संहिता का मामला दर्ज होते ही उम्मीदवारों में हड़कंप मच गया है. अब उम्मीदवार मंदिर, बिजली के पोल, सरकारी भवन से अपना बैनर और पोस्टर हटाने के लिए काम कर रहे हैं. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि किसी भी हालत में उम्मीदवारों को आचार संहिता का पालन करना होगा. इसके लिए सीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच चल रही है. जो पालन नहीं कर रहा है उसपर मुकदमा दर्ज होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.