बांका: जिले के एकमात्र सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान को विभिन्न विषयों के व्याख्याता मिले हैं. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से व्याख्याता प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयनित 455 अभ्यर्थियों में से बांका के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान को कुल 8 व्याख्याता मिले हैं. बांका के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान लगातार व्याख्याता की कमी से जूझ रहे थे.
राज्य के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से व्याख्याता प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में चयनित 455 अभ्यर्थियों में से डायट बांका को कुल 8 व्याख्याता मिले हैं, जिसमें सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, गणित, एजुकेशन टेक्नोलॉजी, भौतिकी, संस्कृत और समावेशी शिक्षा विषय के व्याख्याता हैं.
'आठ व्याख्याताओं ने दिया योगदान'
शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बांका के प्राचार्य जयकांत पासवान ने बताया कि आठ व्याख्याताओं ने शुक्रवार को योगदान दिया है. पहले से कार्यरत अवर शिक्षा के व्याख्याताओं की वापसी के बाद ही शिक्षण प्रशिक्षण का पूरा दायित्व अब नए व्याख्याताओं की होगी. इससे व्याख्याताओं की कमी दूर हुई है. वहीं, इस मौके पर शिक्षा जगत के कई लोग मौजूद रहे.