ETV Bharat / state

बांका: ट्यूशन पढ़ने के दौरान बच्चों पर गिरा सूखा पेड़, एक मासूम की मौके पर मौत - banka latest update

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौंगाय गांव में ट्यूशन पढ़ने के दौरान ताड़ का सूखा पेड़ गिरने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 28, 2021, 11:08 AM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौंगाय गांव में ट्यूशन पढ़ रहे बच्चों पर अचानक ताड़ का सूखा पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आकर एक बच्ची की माैत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है.

मृत बच्ची की पहचान जट्‌टू हरिजन के 8 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है. घायल बच्ची का नाम प्रीति कुमारी बताया जा रहा है. घायल बच्ची को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मासूम की मौत

कैसे हुआ हादसा ?
बताया जा रहा है कि लौंगाय निवासी निवासी जट्‌टू हरिजन व छोटू हरिजन के बच्चे जटटू हरिजन के घर के आंगन में ट्युशन पढ़ रहे थे. इसी क्रम में तेज हवा चली और ताड़ का पेड़ गिर गया. इसके नीचे दबकर ट्युशन पढ़ रही आठ वर्षीय मासूम साक्षी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं छोटू हरिजन की 7 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे आनन-फानन में ग्रामीणाें की मदद से निजी क्लीनिक लाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

परिजनाें का रो-रो कर बुरा हाल
लौंगाय गांव में बच्ची की मौत के बाद कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस काे दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ताड़ का सूखा पेड़ गिरने की वजह से हादसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है. उसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है.

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौंगाय गांव में ट्यूशन पढ़ रहे बच्चों पर अचानक ताड़ का सूखा पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आकर एक बच्ची की माैत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है.

मृत बच्ची की पहचान जट्‌टू हरिजन के 8 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है. घायल बच्ची का नाम प्रीति कुमारी बताया जा रहा है. घायल बच्ची को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मासूम की मौत

कैसे हुआ हादसा ?
बताया जा रहा है कि लौंगाय निवासी निवासी जट्‌टू हरिजन व छोटू हरिजन के बच्चे जटटू हरिजन के घर के आंगन में ट्युशन पढ़ रहे थे. इसी क्रम में तेज हवा चली और ताड़ का पेड़ गिर गया. इसके नीचे दबकर ट्युशन पढ़ रही आठ वर्षीय मासूम साक्षी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं छोटू हरिजन की 7 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे आनन-फानन में ग्रामीणाें की मदद से निजी क्लीनिक लाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

परिजनाें का रो-रो कर बुरा हाल
लौंगाय गांव में बच्ची की मौत के बाद कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस काे दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ताड़ का सूखा पेड़ गिरने की वजह से हादसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है. उसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.