ETV Bharat / state

Banka News: आम के नीचे छिपाकर झारखंड से लाई जा रही थी शराब की पेटियां, चालक गिरफ्तार - आम के कैरेट के नीचे शराब

बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब की तस्करी जारी है. हालांकि उत्पाद विभाग और पुलिस-प्रशासन की चौकसी के कारण शराब की खेप पकड़ी भी जाती है. इसी क्रम में बांका में शराब के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बांका में शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार
बांका में शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 4:46 PM IST

बांका: बिहार के बांका में शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार हुआ है. दरअसल रविवार सुबह करीब आठ बजे उत्पाद विभाग की टीम श्याम बाजार में वाहन जांच कर रही थी. उसी समय देवघर से भागलपुर की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन (बीआर 01 जी ई 1735) को इशारा कर रोकने को कहा लेकिन उसका चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा, जिसका पीछाकर उसे पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें: Banka News: बांका में डाक पार्सल वैन से मिली लाखों की अंग्रेजी शराब, देवघर से लायी जा रही थी बेगूसराय

आम के कैरेट के नीचे थी शराब की पेटियां: उस वाहन को जांच के क्रम में पाया गया कि आम के कैरेट के नीचे शराब की पेटियां है. पूरी तलाशी लेने पर इस पिकअप से 121 कार्टन विदेशी शराब, ब्रांड मैकडोवेल नंबर वन व्हिस्की 750 एमएल की 11 पेटी, 180 एमएल की 10 पेटी और 375 एमएल की 100 पेटी समेत 3012 बोतल शराब जब्त की गई है.

जामताड़ा का रहने वाला है चालक: गिरफ्तार चालक की पहचान गौरव रावत (पिता- बासुदेव राउत) के रूप में हुई है. वह झारखंड के जामताड़ा जिले के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के चपुरिया गांव का रहने वाला है. पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे जामताड़ा के मां तारा लाइन होटल पर एक व्यक्ति ने मोबाइल पर संपर्क किया था और बाइक से आकर चाबी देकर पिकअप उसे उपलब्ध कराते हुए कहा कि आम है. उसे बेगूसराय लेकर जाना है. उसे आपूर्तिकर्ता का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया था.

"सूचना मिली थी कि आम लदे वाहन में शराब छुपाकर लाई जा रही है. जिसके बाद छापा मारकर शराब के साथ वाहन को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक के बयान पर मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- दीपक महतो, अवर निरीक्षक, मद्य निषेध विभाग

बांका: बिहार के बांका में शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार हुआ है. दरअसल रविवार सुबह करीब आठ बजे उत्पाद विभाग की टीम श्याम बाजार में वाहन जांच कर रही थी. उसी समय देवघर से भागलपुर की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन (बीआर 01 जी ई 1735) को इशारा कर रोकने को कहा लेकिन उसका चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा, जिसका पीछाकर उसे पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें: Banka News: बांका में डाक पार्सल वैन से मिली लाखों की अंग्रेजी शराब, देवघर से लायी जा रही थी बेगूसराय

आम के कैरेट के नीचे थी शराब की पेटियां: उस वाहन को जांच के क्रम में पाया गया कि आम के कैरेट के नीचे शराब की पेटियां है. पूरी तलाशी लेने पर इस पिकअप से 121 कार्टन विदेशी शराब, ब्रांड मैकडोवेल नंबर वन व्हिस्की 750 एमएल की 11 पेटी, 180 एमएल की 10 पेटी और 375 एमएल की 100 पेटी समेत 3012 बोतल शराब जब्त की गई है.

जामताड़ा का रहने वाला है चालक: गिरफ्तार चालक की पहचान गौरव रावत (पिता- बासुदेव राउत) के रूप में हुई है. वह झारखंड के जामताड़ा जिले के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के चपुरिया गांव का रहने वाला है. पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे जामताड़ा के मां तारा लाइन होटल पर एक व्यक्ति ने मोबाइल पर संपर्क किया था और बाइक से आकर चाबी देकर पिकअप उसे उपलब्ध कराते हुए कहा कि आम है. उसे बेगूसराय लेकर जाना है. उसे आपूर्तिकर्ता का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया था.

"सूचना मिली थी कि आम लदे वाहन में शराब छुपाकर लाई जा रही है. जिसके बाद छापा मारकर शराब के साथ वाहन को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक के बयान पर मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- दीपक महतो, अवर निरीक्षक, मद्य निषेध विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.