बांकाः डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध उत्खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया है. दोनों ने बेलहर और सुईया थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर के डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है. जब्त किए गए वाहनों को डीएम और एसपी ने सबंधित थानाध्यक्षों को सुपुर्द कर दिया है. इस दौरान जब्त वाहनों से 5 लाख 40 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया. दोनों अधिकारियों की इस औचक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः बांकाः एक्शन में दिखी पुलिस, कई जगहों पर की गई छापेमारी में शराब की बड़ी खेप बरामद
डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को किया जब्त
डीएम सुहर्ष भगत औए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सबसे पहने बेलहर थान क्षेत्र के साहबगंज एवं बदुआ नदी स्थित तरैया पुल के पास से रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के 3 हाइवा सहित अवैध बालू उत्खनन के आरोप में 3 जेसीबी, 3 ट्रैक्टर, 1 मिनी हाइवा तथा साहबगंज बाजार में सड़क किनारे धान लोड कर रहे एक ट्रक को जब्त किया. जब्त वाहनों को प्रखंड परिसर में तथा कुछ को थाना परिसर में रखा गया. जिसे जांच के बाद कार्रवाई के लिए खनन पदाधिकारी एवं सीओ के जिम्मे सौंप दिया गया
इसके बाद दोनों अधिकारी कटोरिया की ओर निकले. रास्ते में सुईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग के लोहटनियां स्थित एक लाइन होटल के पास खड़े ओवरलोडेड सात हाइवा एवं एक ट्रक को भी अधिकारियों ने जब्त कर सुईया पुलिस को सौंप दिया गया. सुईया पुलिस द्वारा सभी जब्त वाहनों को थाना परिसर लाया गया. जहां डीएम के निर्देश पर शाम को डीटीओ अशोक कुमार ने सुईया थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय के साथ पहुंचकर ओवरलोडेड वाहनों की जांच की.
इसे भी पढ़ेंः बांकाः शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए तैयार किया जाएगा मास्टर प्लान, DM ने किया निरीक्षण
5 लाख 40 हजार वसूला गया जुर्माना
डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बेलहर से कटोरिया जाने के क्रम में बिना मास्क पहने काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर एवं वाहन चालकों को भी गिरफ्तार करवा दिया. सभी से फाइन भी वसूलने का निर्देश दिया. इसके अलावा 2 चार पहिया और 44 बाइकों से वाहन जांच के दौरान 53 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. बेलहर के सीओ नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभिन्न वाहनों से कुल 5 लाख 40 हजार जुर्माना वसूलकर उन्हें छोड़ दिया गया. वाहन मालिकों के द्वारा दूसरे दिन सभी आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने की बात कही गई है. जिनपर दूसरे दिन कागजों के सत्यापन के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जिला प्रशासन की इस कार्रवाही से ओवरलोडेड वाहन मालिकों सहित खनन के अवैध कारोबार में संलिप्त माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है.