बांका: जिले में चांदन नदी (Chandan River In Banka) पर बना डायवर्सन (Diversion Breakdown in Banka) एक बार फिर से पानी के तेज बहाव को झेल नहीं पाया. इसके साथ ही बांका जिला एक बार फिर से दो भागों में बंट चुका है. डायवर्सन बह जाने की वजह से बांका-ढाकामोड़ सड़क मार्ग पर यातायात ठप हो गया है. इससे बांका जिलेवासियों की परेशानी काफी बढ़ गई है. चांदन पुल के नहीं होने के कारण पहले से ही लोगों को परेशानी हो रही थी. अब डायवर्सन के बह जाने से समस्या और विकट हो गई है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: पानी के दबाव से टूटा डायवर्सन, लोगों की बढ़ी परेशानी
जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले चांदन पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद से लोगों की समस्या आवाजाही को लेकर बरकरार है. आवाजाही को सुगम करने के लिए चांदन नदी पर डायवर्सन बनाया गया था. लेकिन वह भी पानी का तेज बहाव झेल नहीं पाता है. निर्माण से लेकर अब तक डायवर्सन चार बार बह चुका है.
यह भी पढ़ें- नालंदा: पंचाने नदी के तेज बहाव में टूटा डायवर्सन, पुल निर्माण को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
"लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति आ गई है कि लोग रोने को विवश हैं. यह स्थिति नहीं होनी चाहिए. सरकार को इस पर अविलंब ध्यान देने की जरूरत है. यहां के डीएम बांका के विकास के प्रति ध्यान दे रहे हैं. दो जगह लोगों के लिए पर्यटन स्थल भी बनाया है. लेकिन चांदन नदी पर पुल बनाने एवं डायवर्सन का निर्माण कराने को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं."- अजीत कुमार, स्थानीय
पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर चांदन नदी पर बना डायवर्सन बह गया है. जिससे आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से विराम लग गया है. जिला प्रशासन ने डायवर्सन के दोनों छोर को बैरिकेड कर दिया है. ताकि लोग आवाजाही न कर सके. डायवर्सन टूटने के बाद जिले के चार प्रखंड के पांच लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें- जहानाबाद: फल्गु नदी में अचानक आयी बाढ़ से टूटा डायवर्सन, कई गांवों का संपर्क भंग
"डायवर्सन टूट जाने के बाद कठिनाई बढ़ गई है. लोगों की आवाजाही पर विराम लग गया है. जिलेवासियों के समक्ष रोजगार की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. जब तक सुधार नहीं होगा तब तक बांका की जनता को भुगतना ही पड़ेगा. व्यवसाई यदि मर रहे हैं तो इससे प्रशासन को कोई लेना-देना नहीं है. सरकार या जिला प्रशासन से आम जनता को सिर्फ यही चाहिए कि आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे. लेकिन यह भी नहीं हो पा रहा है."- फूल कुमार,स्थानीय
चुनावी मौसम में भी बांका आने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. पर्व के मौसम में डायवर्सन का टूट जाना व्यवसायियों को भी डराने लगा है. अगर डायवर्सन दुरुस्त नहीं हुआ तो दुर्गा पूजा और दीपावली में व्यवसायियों को काफी घाटा होगा. इसको लेकर शहर का व्यवसाई वर्ग चिंतित है. बदा दें कि तीन साल से चांदन नदी पर पुल नहीं बन पाया है. यदि पुल नहीं बन पाया है तो कम से कम डायवर्सन को दुरुस्त रखने की सख्त जरुरत है ताकि लोगों को परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नून नदी की तेज धारा में तुर्की सरैया मुख्य मार्ग पर बना डायवर्सन पानी में बहा