बांकाः ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार की देर रात कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया गया है. बता दें कि ओवर लोडिंग से संबंधित शिकायतें जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 2 ओवरलोड वाहनों से 30 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है. ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चलाए गए इस छापेमारी अभियान में एसडीएम मनोज कुमार, चौधरी खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान सहित डीटीओ शामिल थे.
इसे भी पढ़ेंःNH-2 पर ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई, 11 ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त
सभी ट्रकों को थाना लाया गया
खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर सख्ती के बाद भी लगातार इससे संबंधित शिकायतें मिल रही थी. इसी को लेकर अमरपुर और शंभूगंज थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा गठित टास्क फोर्स ने बुधवार की देर रात ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर छापेमारी अभियान में 27 ट्रकों को जब्त कर लिया गया. सभी ट्रकों में बालू लदे थे. सभी ट्रकों को थाने लाया गया है. इस मामले में खनन विभाग ने 12 लाख 76 हजार रुपये जबकि डीटीओ के द्वारा 17 लाख 33 हजार रुपये का फाइन वसूला गया.
इसे भी पढ़ेंःये तस्वीर कर देगी अचंभित! क्षमता से कई गुना ज्यादा लोडिंग, परिवहन विभाग बेखबर
टास्क फोर्स का हुआ है गठन
खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान और कार्रवाई की जाती रहेगी. बांका के रास्ते एक भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है.