ETV Bharat / state

बांकाः ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई, 27 ट्रकों से 30 लाख वसूला गया जुर्माना - Banka district administration latest news

ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध के बावजूद ट्रकों से क्षमता से ज्यादा बालू ढोने का मामला बढ़ता देख बांका जिला प्रशासन ने छापेमारी करते हुए 27 वाहनों से 30 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया. वहीं खनन पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

जिला प्रशासन ने जब्त किये 27 ट्रक
जिला प्रशासन ने जब्त किये 27 ट्रक
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:29 AM IST

बांकाः ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार की देर रात कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया गया है. बता दें कि ओवर लोडिंग से संबंधित शिकायतें जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 2 ओवरलोड वाहनों से 30 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है. ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चलाए गए इस छापेमारी अभियान में एसडीएम मनोज कुमार, चौधरी खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान सहित डीटीओ शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंःNH-2 पर ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई, 11 ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त

सभी ट्रकों को थाना लाया गया
खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर सख्ती के बाद भी लगातार इससे संबंधित शिकायतें मिल रही थी. इसी को लेकर अमरपुर और शंभूगंज थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा गठित टास्क फोर्स ने बुधवार की देर रात ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर छापेमारी अभियान में 27 ट्रकों को जब्त कर लिया गया. सभी ट्रकों में बालू लदे थे. सभी ट्रकों को थाने लाया गया है. इस मामले में खनन विभाग ने 12 लाख 76 हजार रुपये जबकि डीटीओ के द्वारा 17 लाख 33 हजार रुपये का फाइन वसूला गया.

इसे भी पढ़ेंःये तस्वीर कर देगी अचंभित! क्षमता से कई गुना ज्यादा लोडिंग, परिवहन विभाग बेखबर

टास्क फोर्स का हुआ है गठन
खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान और कार्रवाई की जाती रहेगी. बांका के रास्ते एक भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है.

बांकाः ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार की देर रात कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया गया है. बता दें कि ओवर लोडिंग से संबंधित शिकायतें जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 2 ओवरलोड वाहनों से 30 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है. ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चलाए गए इस छापेमारी अभियान में एसडीएम मनोज कुमार, चौधरी खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान सहित डीटीओ शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंःNH-2 पर ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई, 11 ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त

सभी ट्रकों को थाना लाया गया
खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर सख्ती के बाद भी लगातार इससे संबंधित शिकायतें मिल रही थी. इसी को लेकर अमरपुर और शंभूगंज थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा गठित टास्क फोर्स ने बुधवार की देर रात ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर छापेमारी अभियान में 27 ट्रकों को जब्त कर लिया गया. सभी ट्रकों में बालू लदे थे. सभी ट्रकों को थाने लाया गया है. इस मामले में खनन विभाग ने 12 लाख 76 हजार रुपये जबकि डीटीओ के द्वारा 17 लाख 33 हजार रुपये का फाइन वसूला गया.

इसे भी पढ़ेंःये तस्वीर कर देगी अचंभित! क्षमता से कई गुना ज्यादा लोडिंग, परिवहन विभाग बेखबर

टास्क फोर्स का हुआ है गठन
खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान और कार्रवाई की जाती रहेगी. बांका के रास्ते एक भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.