बांका (बेलहर): जिले के बेलहर विधानसभा के लिए तीनों प्रखंडों बेलहर, चांदन और फल्लीडुमर के मतदाता कर्मियों को प्रखंड परिसर स्थित कैंप से निर्वाचित पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त रवि प्रकाश के नेतृत्व में मतदान सामग्री देकर कलस्टर पर भेज दिया गया. जहां से सुबह सभी को मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा.
जानकारी के अनुसार बेलहर विधानसभा में कुल 442 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसने मतदान के लिए 1,768 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. सभी मतदान कर्मी को मतदान सामग्री के साथ कलेक्टर प्वाइंट पर भेज दिया गया. वहीं बेलहर विधानसभा में कुल 3 लाख 7 हजार मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बेलहर प्रखंड में 12 सेक्टर के साथ 15 कलेक्टर बनाया गया है. साथ ही 60 गश्ती दंडाधिकारी टीम बनाई गई है.
कोविड-19 को लेकर किए गए इंतजाम
वहीं बेलहर प्रखंड के 164 मतदान केंद्र में 12 सखी मतदान केंद्र भी बनाया गया है. जहां पर सभी महिला मतदाता कर्मी रहेंगी. वहीं 35 मिक्स मतदान केंद्र बनाया गया है जहां दो महिलाएं और दो पुरुष मतदान कर्मी रहेंगे. सभी मतदाता कर्मी को मतदान के लिए परिचय पत्र, नियुक्ति पत्र के साथ कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर के साथ-साथ अन्य मतदान से संबंधित सामग्री दिया गया. इसके बाद सभी को वाहन आवंटित कर अपने-अपने कलस्टर पॉइंट पर भेज दिया गया.
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कलस्टर पॉइंट से सुबह सभी मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कराएंगे. बेलहर विधानसभा नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां मतदान का कार्य सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक होगा. सुरक्षा व्यवस्था में केंद्रीय सुरक्षा बल को लगाया गया है. मतदान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ मनोज कुमार मुर्मू ने बताया कि पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होनी है. जिसके लिए सभी मतदाता कर्मी एवं पुलिस कर्मी को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान का कार्य तय समय से प्रारंभ करा दी जाएगी. वही मतदान भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.