ETV Bharat / state

एनडीए की बनी सरकार तो तेजस्वी भी जाएंगे जेल-धर्मेंद्र प्रधान - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 1977 में कर्पूरी ठाकुर और 1990 में बीपी सिंह के आरक्षण का भी पार्टी ने ही समर्थन किया था. 90 से 2005 तक लालू प्रसाद ने किसी को आरक्षण का लाभ नहीं दिया, जबकि बीजेपी सरकार पिछड़े, अति पिछडे़ सहित सामान्य को भी आरक्षण का लाभ दिया.

बांका
बांका
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 5:42 PM IST

बांका(धोरैया): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बांका के धोरैया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. वहीं प्रधानमंत्री के विदेश नीति पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा पीएम पहली बार भारत को मिला है. जिसने देश का विदेशों में सम्मान बढाया है और अपने किये गए सभी वादे को भी पूरा किया है. पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने से अब भारत का हर नागरिक वहां की नागरिकता प्राप्त कर सकेगा. न्यायालय के आदेश के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है.

लाखों युवाओं को दिया नौकरी
इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 1977 में कर्पूरी ठाकुर और 1990 में बीपी सिंह के आरक्षण का भी पार्टी ने ही समर्थन किया था. 90 से 2005 तक लालू प्रसाद ने किसी को आरक्षण का लाभ नहीं दिया, जबकि बीजेपी सरकार पिछड़े, अति पिछडे़ सहित सामान्य को भी आरक्षण का लाभ दिया. नीतीश सरकार ने अपने दोनों कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरी दिया. इसके साथ ही वक्ताओं ने तेजस्वी के 10 लाख नौकरी के वादे को दिवास्वप्न बताया और कहा कि जो चिड़िया घर की मिट्टी बेच कर मॉल बना रहा है. वह नौकरी कहां से देगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जेल की खानी पड़ेगी हवा
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अब हमारी सरकार बनने पर उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ेगी. 2022 तक कोई भी गरीब नहीं रहेगा. प्रधान ने अपने भाषण में उज्ज्वला योजना के घर-घर लाभ की तरह घर-घर मकान दिलाने के प्रधानमंत्री के वायदे को भी याद दिलाया. साथ ही कोरोना काल में प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिला कर नीतीश कुमार द्वारा घर-घर अनाज पहुंचाने का भी काम किया गया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी को घर लाकर उन्हें मनरेगा में काम देकर अपने पैरों पर खड़ा किया.

  • धमेंद्र प्रसाद के साथ योगेंद्र यादव और सम्राट चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस बार फिर बीजेपी-जेडीयू की सरकार बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी. धोरैया के मतदाता अपने उम्मीदवार मनीष कुमार को विजयी बनाने के लिए अति उत्साहित है, इसलिए इनका हर सपना पूरा होगा. वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव प्रचार कर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगा.

बांका(धोरैया): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बांका के धोरैया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. वहीं प्रधानमंत्री के विदेश नीति पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा पीएम पहली बार भारत को मिला है. जिसने देश का विदेशों में सम्मान बढाया है और अपने किये गए सभी वादे को भी पूरा किया है. पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने से अब भारत का हर नागरिक वहां की नागरिकता प्राप्त कर सकेगा. न्यायालय के आदेश के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है.

लाखों युवाओं को दिया नौकरी
इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 1977 में कर्पूरी ठाकुर और 1990 में बीपी सिंह के आरक्षण का भी पार्टी ने ही समर्थन किया था. 90 से 2005 तक लालू प्रसाद ने किसी को आरक्षण का लाभ नहीं दिया, जबकि बीजेपी सरकार पिछड़े, अति पिछडे़ सहित सामान्य को भी आरक्षण का लाभ दिया. नीतीश सरकार ने अपने दोनों कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरी दिया. इसके साथ ही वक्ताओं ने तेजस्वी के 10 लाख नौकरी के वादे को दिवास्वप्न बताया और कहा कि जो चिड़िया घर की मिट्टी बेच कर मॉल बना रहा है. वह नौकरी कहां से देगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जेल की खानी पड़ेगी हवा
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अब हमारी सरकार बनने पर उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ेगी. 2022 तक कोई भी गरीब नहीं रहेगा. प्रधान ने अपने भाषण में उज्ज्वला योजना के घर-घर लाभ की तरह घर-घर मकान दिलाने के प्रधानमंत्री के वायदे को भी याद दिलाया. साथ ही कोरोना काल में प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिला कर नीतीश कुमार द्वारा घर-घर अनाज पहुंचाने का भी काम किया गया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी को घर लाकर उन्हें मनरेगा में काम देकर अपने पैरों पर खड़ा किया.

  • धमेंद्र प्रसाद के साथ योगेंद्र यादव और सम्राट चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस बार फिर बीजेपी-जेडीयू की सरकार बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी. धोरैया के मतदाता अपने उम्मीदवार मनीष कुमार को विजयी बनाने के लिए अति उत्साहित है, इसलिए इनका हर सपना पूरा होगा. वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव प्रचार कर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगा.
Last Updated : Oct 21, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.