बांका: बिहार के बांका जिले के शंभुगज प्रखंड के कसबा बाजार स्थित यूको बैंक शाखा में बदमाशों का आतंक (Miscreants Created Ruckus In Bank In Shambhuganj) एक बार फिर से शुरू हो गया है. इससे बैंक कर्मियों से लेकर अन्य ग्राहकों में भय और दहशत का माहौल है. मंगलवार की शाम छह से सात की संख्या में हथियार से लैस अज्ञात बदमाशों ने यूको बैंक गेट के सामने जमकर उत्पात मचाया. यह देख सभी बैंक कर्मी सहम गए और कामकाज ठप कर शाखा के अंदर छिप गए.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड: पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार, 35 हजार कैश बरामद
शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव पुलिस बल के साथ जब तक बैंक पहुंचे, तबतक सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना से सहमे शाखा प्रबंधक राकेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने इसकी शिकायत एसपी से करते हुए सुरक्षा देने की मांग की है.
शाखा प्रबंधक ने कहा कि कुछ दबंग किस्म के लोग अपने ढंग से लोगों को ऋण देने का जबरन दबाब बना कर नहीं देने पर जान मारने की धमकी दे रहे थे. इस घटना से बुधवार को बैंक कर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया. जिससे दिन भर बैंक में ताला लटका रहा. वहीं जरूरी काम से बैंक आनेवाले ग्राहकों को घंटो तक इंतजार करने के बाद लौटना पड़ा.
शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि मंझगाय गांव के कुछ उपद्रवी तत्व बैंक से लोन दिलाने सहित अन्य काम के लिए दबाब बनाते हैं. जिस पर सख्ती बरतने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी एलडीएम सहित मुख्य कार्यालय भागलपुर को दी गई है. इस घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन यादव ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है. ऐसे तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि करीब तीन वर्ष पहले बैंक शाखा के मुख्य द्वार पर एक युवक की हत्या हुई थी. युवक मंझगाय का फुलचन यादव था. फुलचन कसबा शाखा में रहकर लोगों को लोन दिलाने, लोन रिकवरी कराने सहित अन्य तरह से बिचौलिये का काम करता था. इस क्रम में फूलचन का गांव के पंकज यादव सहित अन्य से विवाद हो गया था.
इसी बीच एक दिन मौके का फायदा उठा फूलचन यादव का बैंक से निकलते ही मुख्य द्वार पर गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद कुछ दिनों तक बैंक में बिचौलियागिरी खत्म हो गया लेकिन धीरे-धीरे फिर बिचौलियों का बैंक आना-जाना शुरू हो गया है. बिचौलियों पर लगाम लगाने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बैंक लूटने आए अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 1 की मौत, 3 बदमाश घायल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP