बांकाः जिले में बुधवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. मामला रजौन थाना क्षेत्र के औरहरा गांव की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष सुमित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर
घायल युवक की पहचान औरहरा गांव निवासी शिवम कुमार झा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह देर शाम खेल कर वापस घर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और हवा में फायरिंग करने लगे. जब शिवम ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने शिवम के ऊपर फायरिंग कर दी. गोली युवक के पैर में लगी है. युवक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
दो गुटों में अक्सर होती है लड़ाई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस गांव में दो समुदाय के बीच अक्सर वर्चस्व की लड़ाई होती रहती है. साथ ही समय-समय पर दोनों समुदायों के बीच तनातनी भी होती रहती है. कुछ दिन पूर्व भी इस गांव में दो समुदायों के बीच जबरदस्त पथराव हुआ था. जिसके बाद दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए थे. पथराव के बाद से ही दोनों समुदाय एक-दूसरे पर हमला करने की फिराक में रहते हैं. इसी वर्चस्व की लड़ाई में शिवम पर गोली चलाई गई है.
छानबीन में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना में शिवम झा नामक युवक घायल हुआ है. युवक के बयान के आधार पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.