ETV Bharat / state

Murder In Banka: रेलवे पटरी के पास मिला युवक का शव, परिजन बोले- 'मोबाइल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला'

बांका में युवक की पीट पीट कर हत्या (Murder In Banka) कर दी गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

बांका में युवक की हत्या
बांका में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 6:53 PM IST

बांका: बिहार के बांका में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कई दिनों से लापता युवक की लाश मिली है. मृतक की पहचान चकरोशन निवासी पप्पू यादव के 28 वर्षीय बेटे सौरभ कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की थी. उसी दिन से वह लापता था. अब उसका शव मिला है. परिजनों ने पुलिस से मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Banka News: 10 वर्षीय बच्चा घर से गायब, खेलने गया तो दोबारा नहीं लौटा

क्या है मामला?: मृतक के परिजनों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के दिन सौरभ कुमार पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की गई थी. उसी दिन से सौरभ घर से गायब था. शनिवार की दोपहर ग्रामीणों ने रेलवे पटरी के पास शव को दिखा. जिसके बाद रजौन थाने को इसकी सूचना दी गई. परिजनों का कहना है कि सौरभ दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता था. उसे 8 वर्ष का बेटा है. अब उसकी मौत से परिवार के लिए भरण पोषण भी मुश्किल हो गया है.

"मोबाइल चोरी का उस पर आरोप लगाया था. विश्वकर्मा पूजा के दिन मारपीट हुई थी. आज डेड बॉडी मिली है. मृतक सौरभ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. अभी घर आया हुआ था"- मृतक के परिजन

मामले में थानेदार ने क्या कहा?: वहीं इस मामले पर रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. हमारी टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. दोषी को सजा जरूर मिलेगी.

बांका: बिहार के बांका में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कई दिनों से लापता युवक की लाश मिली है. मृतक की पहचान चकरोशन निवासी पप्पू यादव के 28 वर्षीय बेटे सौरभ कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की थी. उसी दिन से वह लापता था. अब उसका शव मिला है. परिजनों ने पुलिस से मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Banka News: 10 वर्षीय बच्चा घर से गायब, खेलने गया तो दोबारा नहीं लौटा

क्या है मामला?: मृतक के परिजनों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के दिन सौरभ कुमार पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की गई थी. उसी दिन से सौरभ घर से गायब था. शनिवार की दोपहर ग्रामीणों ने रेलवे पटरी के पास शव को दिखा. जिसके बाद रजौन थाने को इसकी सूचना दी गई. परिजनों का कहना है कि सौरभ दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता था. उसे 8 वर्ष का बेटा है. अब उसकी मौत से परिवार के लिए भरण पोषण भी मुश्किल हो गया है.

"मोबाइल चोरी का उस पर आरोप लगाया था. विश्वकर्मा पूजा के दिन मारपीट हुई थी. आज डेड बॉडी मिली है. मृतक सौरभ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. अभी घर आया हुआ था"- मृतक के परिजन

मामले में थानेदार ने क्या कहा?: वहीं इस मामले पर रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. हमारी टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. दोषी को सजा जरूर मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.