बांका: बांका में फर्जी शिक्षकों पर निगरानी ने कार्रवाई की है. इसी कड़ी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार की जांच में पाये गये फर्जी शिक्षक देव कुमार दीनबंधु के खिलाफ थाने में देर शाम केस दर्ज हुआ है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होते ही वह स्कूल से फरार हो गया. फर्जी शिक्षक देव कुमार दीनबंधु मूलरूप से खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव का निवासी है. वह फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मध्य विद्यालय महादेवपुर (अनुसूचित ) में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत था.
ये भी पढ़ें: Banka News: मास्टर साहब हुए गिरफ्तार, फर्जी प्रमाण पत्र पर 7 साल से कर रहे थे नौकरी
बांका में फर्जी शिक्षक पर निगरानी ने किया केस: बताया जाता है कि अमरपुर में अब भी लगभग दो दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षक हैं, जो फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे अमरपुर एवं खासकर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के स्कूलों में नौकरी कर रहे हैं. इन फर्जी शिक्षकों का संरक्षक भी अमरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जो फर्जी प्रमाण का किंगपिन बताया जा रहा है. प्रमाण पत्र के फर्जीवाड़ा कर अकूत संपत्ति भी अर्जित कर ली है. अर्जित संपत्ति से भागलपुर और झारखंड के देवघर में आलिशान मकान बनाकर रह रहा है.
"निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के लिखित आवेदन पर देर शाम केस दर्ज कर आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है."- विनोद कुमार, इंस्पेक्टर, अमरपुर
अंक पत्र फर्जी : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा थाना में दिये कराये गये केस में कहा गया है कि उक्त शिक्षक द्वारा फर्जीवाड़ा कर आफिस आफ द डायरेक्टर स्टेट बोर्ड आफ टीचर एजुकेशन असम का प्रमाण पत्र जमा किया गया था. जांच में आफिस आफ द डायरेक्टर स्टेट आफ टीचर एजुकेशन असम में अंक पत्र फर्जी पाया गया.
शिक्षा माफियाओं में हड़कंप: ज्ञात हो कि अमरपुर में अबतक एक दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के हत्थे चढ़ चुके हैं. बता दें कि केस दर्ज के बाद कई त्यागपत्र देकर फरार हैं. लेकिन निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा केस दर्ज होने के बाद अन्य फर्जी शिक्षकों के साथ शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.