बांका: बिहार के बांका में लूट का मामला सामने आया है. जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत अजीतनगर पहाड़ के सीकानपुर मोड़ के पास गोली मारकर दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने दो मवेशी व्यापारियों से करीब 3.50 लाख रुपया लूट लिया. दोनों व्यापारी एक पिकअप से धोरैया मवेशी हाट से 9 मवेशी लेकर घर जा रहा थे. घटना के बाद एसडीपीओ और स्थानीय पुलिस और साइबर सेल की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. चारों बदमाश हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. घटना गुरुवार शाम की है.
मवेशी व्यवसायियों को मारी गोली : अजीतनगर पहाड़ के सीकानपुर मोड़ के पास दिनदहाड़े मवेशी व्यापारियों से लूट हो गई. गोली लगने से घायल मवेशी व्यापारी मुनीलाल यादव और गुंजन यादव गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार बांका के महाराजगंज लैता गांव निवासी मवेशी गुंजन यादव दो पिकअप से चार मवेशी और मुनीलाल यादव दो पिकअप से पांच मवेशी लोड करके धोरैया थाना क्षेत्र स्थित मवेशी हाट बेचने के लिए गए थे. घटना के बाद पुलिस लगातार पूछताछ कर छापेमारी कर रही है.
3.50 लाख रुपये लूट लिया : घर वापस लौटने के दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों व्यापारियों को तीन गोली मारकर पॉकेट में रखें करीब 3.50 लाख रुपया छीन लिया. घटना की सूचना के बाद एएसआई राकेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी दोनों व्यापारियों को आनन-फानन में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दोनों व्यापारियों का इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया.
"बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है".- मनोज कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष, रजौन
ये भी पढ़ें : बांका में लूट के दौरान अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर