बांका: बिहार के बांका में एक महिला मरीज ने बांका पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार करने पहुंची बांका पुलिस ने उनको छत से नीचे फेंक दिया. जिससे महिला जख्मी हो गई. दरअसल मामला अफेयर का है. जिसको लेकर लड़की पक्ष के तरफ से थाने में केस दर्ज कराई गई थी.जिसमें उसके परिवार के तीन लोग नामजद केस दर्ज किया गया था. जिसके आधार पर पुलिस गिरफ्तार करने के लिए दूसरे पक्ष के घर पहुंच गई. आरोप है कि धोरैया पुलिस ने परिजनों के साथ मारपीट की और छत से नीचे फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: Banka News: मास्टर साहब हुए गिरफ्तार, फर्जी प्रमाण पत्र पर 7 साल से कर रहे थे नौकरी
बांका में पुलिस पर महिला को छत से फेंकने का आरोप: बांका के सीडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर जांच कि तो मामला दो महीना पहले का है. दरअसल, जख्मी महिला के बेटे ने एक लड़की का अश्लील फोटो वायरल किया था. जिसमें बेटे के साथ जख्मी महिला पर भी केस में नामजद थी. उसी को गिरफ्तार करने के लिए धोरैया पुलिस की महिला दारोगा शनिवार की रात पहुंची थी. तभी महिला भगाने के दौरान छत पर से नीचे गिर गई.
भागने के दौरान महिला छत से गिरकर घायल: बांका के सीडीपीओ घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि महिला भगाने के दौरान छत से कूद गई थी. जिससे उसके सिर में चोट लगी थी. फिलहाल महिला का प्राथमिक उपचार भागलपुर के मायागंज में हो रहा है. बताया जाता है कि दो महीना पहले धोरेया के एक गांव की लड़की का इंटरनेट पर फोटो वायरल किया जा रहा था. इस मामले को लेकर लड़की के मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी.
"जख्मी महिला और बेटे पर लड़की का अश्लील फोटा वायरल करने का आरोप था. धोरैया पुलिस महिला को गिरफ्तार करने के लिए गई थी. पुलिस को चकमा देकर भागने के लिए दूसरे छत पर चली गई थी. जहां भागने के क्रम छत से गिरकर घायल हो गईं. जांच में पड़ोस के लोगों ने बताया कि महिला भागने के दौरान छत से कूद गई थी. फिलहाल महिला को मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है."-विपिन बिहारी, सीडीपीओ, बांका