ETV Bharat / state

Banka Crime: दहेज की सूली पर चढ़ी एक और विवाहिता..! 2 लाख रुपये के लिए ससुराल वालों पर हत्या का लगा आरोप - बांका में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

बांका में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर 2 लाख दहेज नहीं देने पर हत्या का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका में दहेज के लिए हत्या
बांका में दहेज के लिए हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 3:33 PM IST

बांका: बिहार के बांका में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात एक विवाहिता की हत्या करने को लेकर मृतका के परिजनों ने सुसराल वालों के खिलाफ बांका थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें दो लाख दहेज मांगने को लेकर आरोप लगाया है. परिजन ने बताया कि ससुराल वाले उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे और पैसे का डिमांड कर रहे थे. महिला की तीन साल पहले बड़ी ढाका गांव में शादी हुई थी.

पढ़ें-Banka Crime News: कटोरिया में गर्भवती महिला का शव बरामद,ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

घर से फरार हुए ससुराल वाले: विवाहिता की हत्या करने के बाद ससुराल के सभी लोग घर से फरार हो गए. मृतका के परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या कर फरार होने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन बड़ी ढाका गांव पहुंचे और सदर बांका थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

तीन साल पहले हुई थी शादी: सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका की पहचान बड़ी ढाका गांव प्रिंस पासवान की पत्नी पिंकी देवी की रूप में हुई. मृतका के परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने बताया कि उनकी पुत्री की तीन साल पहले बड़ी ढाका गांव निवासी प्रिंस पासवान के साथ शादी हुई थी.

"शादी के समय 50 हजार दहेज दिया गया था. जिसके बाद से सुसराल वालों के द्वारा दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी. शादी को तीन साल हुआ था और ससुराल वालों ने कहा था कि पैसे नहीं दिए तो बेटी को मार देंगे. उन्होंने मेरी बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गए."-मृतका की मां

'महिला के साथ ससुराल वाले करते थे मारपीट' : परिजनों ने कहा कि दहेज को लेकर उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. दो दिन पहले फोन पर बेटी से बात हुई थी, जिसके बाद बेटी ने बताया कि दो लाख रुपये मांग रहे हैं और मारपीट भी सुसराल वालों के द्वारा की जा रही है. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही परिजन गांव पहुंच गए. बांका थानाध्यक्ष शम्भू यादव ने बताया की लड़की के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है.

"मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. जिसमें लड़का पक्ष के सभी लोगों का नाम दर्ज किया गया है."- शम्भू यादव, थानाध्यक्ष, बांका

बांका: बिहार के बांका में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात एक विवाहिता की हत्या करने को लेकर मृतका के परिजनों ने सुसराल वालों के खिलाफ बांका थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें दो लाख दहेज मांगने को लेकर आरोप लगाया है. परिजन ने बताया कि ससुराल वाले उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे और पैसे का डिमांड कर रहे थे. महिला की तीन साल पहले बड़ी ढाका गांव में शादी हुई थी.

पढ़ें-Banka Crime News: कटोरिया में गर्भवती महिला का शव बरामद,ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

घर से फरार हुए ससुराल वाले: विवाहिता की हत्या करने के बाद ससुराल के सभी लोग घर से फरार हो गए. मृतका के परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या कर फरार होने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन बड़ी ढाका गांव पहुंचे और सदर बांका थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

तीन साल पहले हुई थी शादी: सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका की पहचान बड़ी ढाका गांव प्रिंस पासवान की पत्नी पिंकी देवी की रूप में हुई. मृतका के परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने बताया कि उनकी पुत्री की तीन साल पहले बड़ी ढाका गांव निवासी प्रिंस पासवान के साथ शादी हुई थी.

"शादी के समय 50 हजार दहेज दिया गया था. जिसके बाद से सुसराल वालों के द्वारा दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी. शादी को तीन साल हुआ था और ससुराल वालों ने कहा था कि पैसे नहीं दिए तो बेटी को मार देंगे. उन्होंने मेरी बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गए."-मृतका की मां

'महिला के साथ ससुराल वाले करते थे मारपीट' : परिजनों ने कहा कि दहेज को लेकर उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. दो दिन पहले फोन पर बेटी से बात हुई थी, जिसके बाद बेटी ने बताया कि दो लाख रुपये मांग रहे हैं और मारपीट भी सुसराल वालों के द्वारा की जा रही है. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही परिजन गांव पहुंच गए. बांका थानाध्यक्ष शम्भू यादव ने बताया की लड़की के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है.

"मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. जिसमें लड़का पक्ष के सभी लोगों का नाम दर्ज किया गया है."- शम्भू यादव, थानाध्यक्ष, बांका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.