बांकाः बिहार के बांका में तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद पति ने अमरपुर थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. पीड़ित पति ने पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है ताकि तीन बच्चों का देखभाल हो सके.
यह भी पढ़ेंः Banka Viral Video: बांका में बार बालाओं के साथ मुखिया ने लगाए ठुमके, अश्लील गानों पर डांस वीडियो हुआ VIRAL
बांका में प्रेमी के साथ महिला फरारः अमरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पीड़ित ने जो बताया, उससे पुलिस भी हैरान है. पीड़ित ने बताया कि वह बौंसी के एक होटल में काम करता है. उसकी पत्नी स्मार्ट फोन की डिमांड कर रही थी. उसने पत्नी को एक मोबाइल खरीदकर दे दिया और काम करने के लिए बौंसी चला गया. कुछ दिन के बाद पत्नी ने फोनकर पूछा कि 'आप कब आ रहे हैं'. पति ने जवाब दिया 'दो दिन बाद'. बात करने के बाद पति सो गया. अगले सुबह घर वालों ने सूचना दी कि उसकी पत्नी घर से भाग गई.
तीनों बच्चे मां को खोज रहे हैंः पति ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि उसकी पत्नी घर से जेवरात, नकद रुपए और कागजात लेकर फरार हो गई है. पति के अनुसार उसके तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ी 6 साल की बेटी, फिर 4 साल का एक बेटा और इसके बाद 2 साल की एक बेटी है. तीनों अपनी मां को खोज रहे हैं, लेकिन वह अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का बगल के गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. उसी के साथ वह भाग गई है.
"महिला के पति ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. उसने अपनी पत्नी पर मोबाइल, 3 हजार रुपए, सोना-चांदी के जेवरात और कागजात लेकर भागने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है." -विक्की कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, अमरपुर