ETV Bharat / state

Banka Crime News: गुजरात के नंबर वाले ट्रक से केवल पंजाब में बेचे जाने के लिए तैयार शराब पकड़ायी - शराब लदे ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार

बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. शराब की बोतल पर ऑनली सेल इन पंजाब लिखा था. ट्रक से बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. पढ़ें, विस्तार से.

Banka Crime News
Banka Crime News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 9:27 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक ट्रक से 21 हजार 303 बोतल विदेशी शराब जब्त की. यह शराब जिस ट्रक में पकड़ी गये उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का है. जबकि, शराब की बोतल पर ऑनली सेल इन पंजाब लिखा था. ट्रक से बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गयी है.

इसे भी पढ़ेंः Banka News : बांका में शराब 473 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

कैसे पकड़ायी शराबः भागलपुर-हसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर बाराहाट स्थित हरिहर चौधरी स्कूल जाने वाली सड़क पर त्रिपाल से ढका हुआ एक ट्रक खड़ा था. बाराहाट पुलिस को इस ट्रक में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. थाना अध्यक्ष सतीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार मिश्रा सहित सशस्त्र बलों के द्वारा ट्रक व चालक को कब्जे में लेते हुए तलाशी ली गयी. ट्रक में से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी.

ट्रक चालक गिरफ्तारः पुलिस ने बताया कि वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की गयी. गिरफ्तार ट्रक चालक के पास से दो मोबाइल सेट बरामद किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान के हुडो की ढाणी जायडू बाईमेर का तुलझाराम का पुत्र किशन राम के रूप में की गयी है. जो शराब जब्त की गयी है उसकी कुल मात्रा 6 823 लीटर है. बताया जा रहा है कि खुले मार्केट में जब्त की गयी शराब की कीमत लगभग करोड़ रुपए के आसपास होगी.

झारखंड से सटे होने के कारण तस्कर सक्रियः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बांका जिला का तीन हिस्सा झारखंड राज्य की सीमा से जुड़ा होने के कारण यहां शराब की तस्करी होती है. पुलिस भी शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पट्रोलिंग करती रहती है. कभी- कभी पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर भी कामयाबी मिलती है.

बांका: बिहार के बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक ट्रक से 21 हजार 303 बोतल विदेशी शराब जब्त की. यह शराब जिस ट्रक में पकड़ी गये उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का है. जबकि, शराब की बोतल पर ऑनली सेल इन पंजाब लिखा था. ट्रक से बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गयी है.

इसे भी पढ़ेंः Banka News : बांका में शराब 473 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

कैसे पकड़ायी शराबः भागलपुर-हसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर बाराहाट स्थित हरिहर चौधरी स्कूल जाने वाली सड़क पर त्रिपाल से ढका हुआ एक ट्रक खड़ा था. बाराहाट पुलिस को इस ट्रक में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. थाना अध्यक्ष सतीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार मिश्रा सहित सशस्त्र बलों के द्वारा ट्रक व चालक को कब्जे में लेते हुए तलाशी ली गयी. ट्रक में से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी.

ट्रक चालक गिरफ्तारः पुलिस ने बताया कि वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की गयी. गिरफ्तार ट्रक चालक के पास से दो मोबाइल सेट बरामद किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान के हुडो की ढाणी जायडू बाईमेर का तुलझाराम का पुत्र किशन राम के रूप में की गयी है. जो शराब जब्त की गयी है उसकी कुल मात्रा 6 823 लीटर है. बताया जा रहा है कि खुले मार्केट में जब्त की गयी शराब की कीमत लगभग करोड़ रुपए के आसपास होगी.

झारखंड से सटे होने के कारण तस्कर सक्रियः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बांका जिला का तीन हिस्सा झारखंड राज्य की सीमा से जुड़ा होने के कारण यहां शराब की तस्करी होती है. पुलिस भी शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पट्रोलिंग करती रहती है. कभी- कभी पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर भी कामयाबी मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.