बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका का नाम मनीषा देवी बताया जाता है. अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक बीडी अकादमी के समीप टोला की घटना है. डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. मृतका के मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाया. घटना की सूचना मिलने पर दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
क्या है मामला: मृतका के पिता खंजरपुर गांव निवासी पंकज मंडल और बहनोई राहुल कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मनीषा की शादी खेमीचक गांव के नीतीश मंडल से हुई थी. शादी के बाद से नीतीश एवं उसके परिवार के अन्य सदस्य दहेज के खातिर मनीषा को प्रताड़ित कर रहा था. दो दिन पूर्व भी मनीषा के साथ मारपीट कर मायके से 50 हजार रुपया लाने का दबाव बना रहा था. मनीषा ने सारी घटना की जानकारी मोबाइल पर दी थी.
संदेहास्पद स्थिति में मौतः मृतका के पिता ने बताया कि गुरुवार की सुबह जानकारी मिली की मनीषा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो मुंह से झाग निकल रहा था. उन्होंने आशंका जतायी कि पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों ने साजिश के तहत जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी है. अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि "शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जायेगी."
इसे भी पढ़ेंः बांका में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजन बोले- 'ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति'
इसे भी पढ़ेंः बांका में प्रसव कराने आई महिला के साथ ANM ने की लापरवाही, हालत बिगड़ने पर परिजनों का हंगामा