बांका: बिहार के बांका में चांदन नदी के किनारे शुक्रवार को एक अज्ञात का शव मिला है. घटना अमरपुर थाना अंतर्गत इंद्रसेना गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही कई गांव के लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाया. कहा जा रही है कि हत्या कर शव को नदी में गड्ढा खोदकर डाल दिया गया था, जिसे कुत्ते और जंगली जानवर नोच कर खा रहे थे.
नदी किनारे किया शव को दफन: शव लगभग दस दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं सूचना मिलने पर अमरपुर इंस्पेक्टर बिनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. इंद्रसेना गांव के मकेश्वर मांझी ने बताया कि वह "नदी किनारे अपने खेत में गेंहू बुआई कर रहा था. इसी दौरान नदी के किनारे कुत्तों का झूंड एक शव के पास नजर आया. वहां पर श्मशान घाट भी है, जहां आर्थिक रूप से कमजोर आसपास गांव के लोग नदी में आकर दाह संस्कार भी करते हैं."
शव की शिनाख्त करना मुश्किल: ग्रामीणों का कहना है कि मौत के बाद शव को बालू में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया होगा. हालांकि पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से किसी महिला या पुरुष के गुमशुदगी या लापता होने की भी जानकारी ली है. फिलहाल किसी के लापता होने की जानकारी नहीं मिली है. शव दस दिन पुराना होने से उसकी शिनाख्त करने में पुलिस को काफी मुश्किल हो रही है.
पहले भी नदी किनारे से मिला शव: बता दें कि लगभग एक साल पहले भी चांदन नदी में पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया था. मामला रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव का था. जो जेठौर महादेव मंदिर पूजा करने आने के दौरान नदी में डुब गया था. थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि "शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल श्मशान घाट भी है. ऐसे में सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है. शव काफी बुरी स्थिति में था, पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा."
पढ़ें-निर्ममता की हद : बांका के बेलहर में सिर कटी लाश बरामद