बांका: जिले में कोरोना से संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज अमरपुर थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार मरीज का भागलपुर से सेंपल भेजा गया था. जांच के बाद मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने तीसरी लिस्ट जारी कर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की जानकारी दी है. भागलपुर के 3, नवगछिया के 1 और बांका से एक कोरोना मरीज शामिल है.
बिहार में मरीजों की संख्या 141
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 141 हो गई है. साथ ही 42 मरीजों के ठीक होने की भी सूचना है. बिहार में सिवान, नवादा, बेगूसराय और नालंदा 4 जिलों के साथ पटना, मुंगेर सहित कई महत्वपूर्ण इलाकों में घर-घर सर्वे का काम चल रहा है. ये सर्वे 5 दिनों में पूरा कर लेना है. पल्स पोलियो टीकाकरण से जुड़े लोगों के कंधों पर ही घर-घर सर्वे की जिम्मेवारी है.