ETV Bharat / state

बांका में लंबे अरसे के बाद मिला कोरोना मरीज, किया गया क्वारंटाइन

लंबे समय के बाद जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम क्वारंटाइन कर दिया है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने इसकी जानकारी दी.

Corona patient found after a long time in Banka
Corona patient found after a long time in Banka
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:55 AM IST

बांका: जिले में लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है. इस बार बाराहाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से कोरोना संक्रमित एक मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर संक्रमित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बक्सर: जनता कर्फ्यू को याद कर सहम गए लोग, अपनों के खोने का दर्द नहीं भूल पाए

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय के बाद जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. मरीज की जांच एंटीजन किट के माध्यम से की गई थी. कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज पिछले दिनों बासुकीनाथ धाम से पूजा करके अपने गांव लौटा था. स्वास्थ विभाग के द्वारा उसे चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है.

रोजाना दो हजार टेस्ट
इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि जिले में रोजाना लगभग दो हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत एंटीजन किट से लगभग 1 हजार 400 लोगों की जांच हो रही है. वहीं, ट्रूनेट से 120, वो आरटीपीसीआर से 500 संदिग्धों की जांच रोजाना की जा रही है. हालांकि शहर में दो और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की चर्चा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

बांका: जिले में लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है. इस बार बाराहाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से कोरोना संक्रमित एक मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर संक्रमित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बक्सर: जनता कर्फ्यू को याद कर सहम गए लोग, अपनों के खोने का दर्द नहीं भूल पाए

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय के बाद जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. मरीज की जांच एंटीजन किट के माध्यम से की गई थी. कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज पिछले दिनों बासुकीनाथ धाम से पूजा करके अपने गांव लौटा था. स्वास्थ विभाग के द्वारा उसे चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है.

रोजाना दो हजार टेस्ट
इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि जिले में रोजाना लगभग दो हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत एंटीजन किट से लगभग 1 हजार 400 लोगों की जांच हो रही है. वहीं, ट्रूनेट से 120, वो आरटीपीसीआर से 500 संदिग्धों की जांच रोजाना की जा रही है. हालांकि शहर में दो और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की चर्चा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.