ETV Bharat / state

बांका: व‌र्ल्ड बैंक बुझाएगी ग्रामीणों की प्यास, 10 पंचायतों में बनेगा जल मीनार

नीर निर्मल योजना के तहत विश्व बैंक सरकार को लॉन्ग टर्म लोन दे रही है. इस योजना के तहत 10 पंचायत के 69 वार्डों के लगभग 50 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा.

banka
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:54 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 5:06 AM IST

बांका: नीर निर्मल योजना के तहत जिले के 50 हजार लोगों की प्यास बुझाने के लिए कार्य किया जा रहा है. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व बैंक लॉन्ग टर्म लोन बिहार सरकार को दे रही है. इसी के तहत जिले के चिन्हित 10 पंचायतों में नीर निर्मल योजना का कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा.

सरकार को लोन देगी विश्व बैंक
बता दें कि जिले वासियों के लिए खुशखबरी की बात यह कि विश्व बैंक जिले के लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक योजना लेकर आ रही है. इस योजना के तहत विश्व बैंक सरकार को लॉन्ग टर्म लोन प्रदान करेगी. वहीं, इस योजना के तहत 10 पंचायत के 69 वार्डों के लगभग 50 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएगा. इसके लिए कार्य योजना भी तैयार कर लिया गया है और जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

व‌र्ल्ड बैंक बुझाएगी ग्रामीणों की प्यास

जल्द लगाए जाएगें पानी टंकी
पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व बैंक ने 10 पंचायतों को चिन्हित किया है. जहां पर नीर निर्मल योजना के तहत पानी टंकी लगाए जाएंगे. साथ ही फ्लोराइड मुक्त पानी लोगों को देने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए जाएगें. प्लांट से ट्रीटमेंट होकर ही मीनार में पानी जाएगा. इसके बाद लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल मुहैया कराया जाएगा.

banka
प्लांट से ट्रीटमेंट होकर ही मीनार में पानी जाएगा

बड़े टोला में बनेगा जल मीनार
पीएचडी कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बड़े टोला में एक लाख गैलन यानी 4.50 लाख लीटर का क्षमता वाले टंकी का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के तहत चिन्हित 10 पंचायतों में बड़ी टंकी बनेगी. जहां से लोगों को पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा.

ये भी पढ़े: चुनावी बॉन्ड लाया गया ताकि भाजपा के खजाने में जा सके कालाधन: कांग्रेस

पूर्व में 9 योजना पर किया जा चुका है काम
नीर निर्मल योजना के तहत पूर्व में 9 योजना का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें 8 पूरी तरह से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है, इसमें बाराहाट प्रखंड के बढ़ौना पंचायत में 650 घरों को पेयजल जल मीनार के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है. इसके अलावा अमरपुर प्रखंड के पवई पंचायत के 900 घर, रजौन प्रखंड के सिंघनान पंचायत में 850 घर और शंभूगंज पंचायत के मालडीह पंचायत में 250 घरों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है.

इन पंचायत के लोगों को मिलेगा पेयजल
अमरपुर के पवई पंचायत में 10 वार्ड, धोरैया के कठबंनगांव बीरबलपुर और बटसार पंचायत 17 वार्ड , रजौन के सिंघनान में 3 वार्ड, बाराहाट के मिर्जापुर में 7 वार्ड, चांदन के सुईया में 9 वार्ड, बेलहर के लोहड़ीया में 6 वार्ड, कटोरिया के जयपुर में 8 वार्ड, शंभुगंज के मालडीह पंचायत के 9 वार्डो में नीर निर्मल योजना के तहत जल मीनार बनाकर पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल मुहैया कराया जाएगा.

बांका: नीर निर्मल योजना के तहत जिले के 50 हजार लोगों की प्यास बुझाने के लिए कार्य किया जा रहा है. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व बैंक लॉन्ग टर्म लोन बिहार सरकार को दे रही है. इसी के तहत जिले के चिन्हित 10 पंचायतों में नीर निर्मल योजना का कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा.

सरकार को लोन देगी विश्व बैंक
बता दें कि जिले वासियों के लिए खुशखबरी की बात यह कि विश्व बैंक जिले के लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक योजना लेकर आ रही है. इस योजना के तहत विश्व बैंक सरकार को लॉन्ग टर्म लोन प्रदान करेगी. वहीं, इस योजना के तहत 10 पंचायत के 69 वार्डों के लगभग 50 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएगा. इसके लिए कार्य योजना भी तैयार कर लिया गया है और जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

व‌र्ल्ड बैंक बुझाएगी ग्रामीणों की प्यास

जल्द लगाए जाएगें पानी टंकी
पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व बैंक ने 10 पंचायतों को चिन्हित किया है. जहां पर नीर निर्मल योजना के तहत पानी टंकी लगाए जाएंगे. साथ ही फ्लोराइड मुक्त पानी लोगों को देने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए जाएगें. प्लांट से ट्रीटमेंट होकर ही मीनार में पानी जाएगा. इसके बाद लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल मुहैया कराया जाएगा.

banka
प्लांट से ट्रीटमेंट होकर ही मीनार में पानी जाएगा

बड़े टोला में बनेगा जल मीनार
पीएचडी कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बड़े टोला में एक लाख गैलन यानी 4.50 लाख लीटर का क्षमता वाले टंकी का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के तहत चिन्हित 10 पंचायतों में बड़ी टंकी बनेगी. जहां से लोगों को पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा.

ये भी पढ़े: चुनावी बॉन्ड लाया गया ताकि भाजपा के खजाने में जा सके कालाधन: कांग्रेस

पूर्व में 9 योजना पर किया जा चुका है काम
नीर निर्मल योजना के तहत पूर्व में 9 योजना का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें 8 पूरी तरह से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है, इसमें बाराहाट प्रखंड के बढ़ौना पंचायत में 650 घरों को पेयजल जल मीनार के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है. इसके अलावा अमरपुर प्रखंड के पवई पंचायत के 900 घर, रजौन प्रखंड के सिंघनान पंचायत में 850 घर और शंभूगंज पंचायत के मालडीह पंचायत में 250 घरों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है.

इन पंचायत के लोगों को मिलेगा पेयजल
अमरपुर के पवई पंचायत में 10 वार्ड, धोरैया के कठबंनगांव बीरबलपुर और बटसार पंचायत 17 वार्ड , रजौन के सिंघनान में 3 वार्ड, बाराहाट के मिर्जापुर में 7 वार्ड, चांदन के सुईया में 9 वार्ड, बेलहर के लोहड़ीया में 6 वार्ड, कटोरिया के जयपुर में 8 वार्ड, शंभुगंज के मालडीह पंचायत के 9 वार्डो में नीर निर्मल योजना के तहत जल मीनार बनाकर पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल मुहैया कराया जाएगा.

Intro:नीर निर्मल योजना के तहत विश्व बैंक 50 करोड़ की लागत से बांका जिले के 10 पंचायत के 69 वार्डो में लगभग 50 हजार लोगों की प्यास बुझाने के लिए कार्य योजना तैयार किया है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व बैंक लॉन्ग टर्म लोन बिहार सरकार को दे रही है। इसी के अधीन जिले के चिन्हित 10 पंचायतों में नीर निर्मल योजना के तहत कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। बड़ी आवादी वाले टोलों में एक योजना पर लगभग दो से ढाई करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं छोटे बालों में लोगों के घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए लगभग 40 से 50 लाख खर्च होंगे।


Body:बांका। बांका जिले वासियों के खुशखबरी की बात यह कि विश्व बैंक जिले के लोगों की प्यास बुझाने के लिए योजना लेकर आ रहा है। विश्व बैंक बिहार सरकार को लॉन्ग टर्म लोन देकर जिले के 10 पंचायत के 69 वार्डो के लगभग 50 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएगा। एक योजना से लगभग 5 हजार की आबादी को फायदा मिलेगा।इसके लिए कार्य योजना भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व बैंक ने जिले के 10 पंचायतों को चिन्हित किया है।जहां पर नीर निर्मल योजना के तहत बड़े पानी टंकी लगाए जाएंगे। साथ ही फ्लोराइड मुक्त पानी लोगों को देने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाएगा। प्लांट से ट्रीटमेंट होकर ही जल मीनार में पानी जाएगा। उसके बाद लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

बड़े योजना पर 2 करोड़ होंगे खर्च
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जिन पंचायतों में अधिक वादों को शामिल किया गया है वहां दो करोड़ की लागत से जल मीनार से लेकर लोगों को घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल मुहैया कराने के लिए राशि खर्च होंगे वही कम वार्ड वाले पंचायत में लोगों के घरों तक पेयजल मुहैया कराने तक में 50 लाख की लागत आएगी।

बड़े टोला में एक लाख गैलन का बनेगा जल मीनार
पीएचडी कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बड़े टोला में एक लाख गैलन यानी 4.50 लाख लीटर का बड़ी टंकी बनाई जाएगी। यह योजना सभी चिन्हित 10 पंचायतों में यह बड़ी टंकी बनेगी। जहां से लोगों को पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

पूर्व में 9 योजना पर किया जा चुका है काम
नीर निर्मल योजना के तहत पूर्व में 9 योजना का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसमें 8 पूरी तरह से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। जिसमें बाराहाट प्रखंड के बढ़ौना पंचायत में 650 घरों को पेयजल जल मीनार के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा अमरपुर प्रखंड के पवई पंचायत के 900 घर, रजौन प्रखंड के सिंघनान पंचायत में 850 घर एवं शंभूगंज पंचायत के मालडीह पंचायत में 250 घरों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है।





Conclusion:इन पंचायत के लोगों को मिलेगा पेयजल
विश्व बैंक के द्वारा 20 पंचायत में लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए जल मीनार से लेकर पाइप लाइन की व्यवस्था करेगा। हालांकि कार्य बिहार सरकार की देखरेख में होगा ।उनमें अमरपुर के पवई पंचायत में 10 वार्ड, धोरैया के कठबंनगांव बीरबलपुर और बटसार पंचायत 17 वार्ड , रजौन के सिंघनान में 3 वार्ड, बाराहाट के मिर्जापुर में 7 वार्ड, चांदन के सुईया में 9 वार्ड, बेलहर के लोहड़ीया में 6 वार्ड कटोरिया के जयपुर में 8 वार्ड शंभुगंज के मालडीह पंचायत के 9 वार्डो में नीर निर्मल योजना के तहत जल मीनार बनाकर पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

बाईट- डेविड कुमार चतुर्वेदी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी बांका
Last Updated : Nov 19, 2019, 5:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.