बांकाः प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार की ओर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लघु जल संसाधन विभाग और जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत कुल 1093 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इस विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी जिले जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि 1093 योजनाओं में बांका जिला की 16 पूर्ण योजनाएं सम्मिलित हैं. 16 योजनाओं के पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप 8 लाख 5 हजार घनमीटर जल का संचयन होगा.
1093 योजनाओं का उद्घाटन
बता दें कि इस योजना के उद्घाटन से करीब 10 हजार कृषकों को इसका लाभ मिल सकेगा. आस-पास के क्षेत्र के जलस्तर में सुधार होगा. जिले में कठौन पोखर का जीर्णोद्धार कटोरिया, डोमकट्ठा ललका पोखर का जीर्णोद्धार कटोरिया, बड़की आहर जिर्णोद्धार फुल्लीडुमर, भंगा पोखर जीर्णोद्धार फुल्लीडुमर, हथिया माया बांध जीर्णोद्धार बौंसी, कंचनासा बांध जीर्णोद्धार बौंसी, कुरूमटांड़ पोखर जीर्णोद्धार चांदन, भोला आहर पईन जीर्णोद्धार बांका,चैवटिया पोखर जीर्णोद्धार बांका, बुढ़वा बांध जीर्णोद्धार बांका, ककरिया पोखर जीर्णोद्धार बाराहाट, चोरकट्टा बांध जीर्णोद्धार बौंसी, खिड्डी पोखर जीर्णोद्धार बाराहाट, बडकी पोखर जीर्णोद्धार धोरैया, बरौथा पोखर जीर्णोद्धार शंभूगंज, लाल पोखर जीर्णोद्धार कटोरिया का उद्घाटन किया गया.
इनकी रही मौजूदगी
विडियो कान्फ्रेंसिंग का लाईव टेलीकास्ट की व्यवस्था समाहरणालय सभागार बांका में की गई थी. जिसमें सीएम की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. इस मौके माननीय एमएलसी मनोज यादव, उप विकास आयुक्त, लघु जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार और प्रखंड विकास अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.