ETV Bharat / state

शिक्षित होगा बिहार, एलईडी टीवी और लेटेस्ट टेकनोलॉजी के माध्यम से पढे़ंगे बच्चे - डीएम ने की योजना की उद्घाटन

बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है. बच्चों को अब एलईडी टीवी और लेटेस्ट टेकनोलॉजी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के उन्नयन योजना से बच्चों को बहुत लाभ निलेगा.

उद्घाटन करते परियोजना निदेशक
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 2:20 PM IST

बांका: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में बिहार सरकार ने उन्नयन योजना के तहत बच्चों को शिक्षित करने की नई मुहीम चलाई है. इसमें बच्चों को नई तकनीक से पढ़ाया जाएगा.

डीएम ने की योजना की उद्घाटन
दरअसल, बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है. सरकार ने बच्चों को पढ़ाने के लिए नया तरीका अपनाया है. बच्चों को अब एलईडी टीवी और लेटेस्ट टेकनोलॉजी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. इस योजना की शुरुआत बांका जिले से हुई है. जिसका उद्घाटन जिले के डीएम ने किया.

banka
कुन्दन कुमार, डीएम
मिलेगी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्नयन योजना निकाली है. वह काफी लाभदायक है. अगस्त महीने से आधुनिक क्लासरूम के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा. बच्चों को अब इस योजना के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. जिससे आने वाले समय में उनका भविष्य उज्व्वल होगा.

ऐसे पढेंगे बच्चे
उन्नयन योजना की जानकारी देते हुए बांका डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि उन्नयन बांका का कॉनक्सेप्ट है, 'मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय'. इन नई तकनीकों से बच्चों को भी पढ़ाई करने में मन लग रहा है. इस शिक्षा के आधार पर बच्चों का रोजाना टेस्ट भी होता है और डिजिटल प्रोग्रेस रिपोर्ट भी आता है.


बिहार के बाहर भी योजना की डिमांड
बांका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि उन्नयन बांका की डिमांड तेजी से बढ़ गई है. इस योजना का लागातार सपोर्ट मिल रहा है. जिससे बिहार के बाहर भी इसका डिमांड हो गया है. आपको बता दें कि यूपी, अरुणाचाल प्रदेश, असम, आदि राज्यों को इस नई तकनीकी शिक्षा पसंद आई.

बांका में उन्नयन योजना से होगी अब पढाई

डीजिटल कलासरुम में पढेंगे बच्चे
इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना के माध्यम से नई तकनीकी से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. क्लासरुम में वीएफएसक्स की मदद से कन्टेंट दिखाया जाएगा. साथ ही एनिमेशन के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जागा. ताकि बच्चों को पढ़ने में परेशानी न हो सके.

प्रधानमंत्री ने की योजना की सराहना
बता दें कि उन्नयन योजना को प्रधानमंत्री ने भी पुरस्कृत किया है. साथ ही इसको कॉमनवेल्थ इनोवेशन अवार्ड से नावाजा गया है. जिसमें मुख्य प्रतिभागी सिंगापुर , मौरीशस और भारत से बांका का चयन किया गया था. अंत मे भारत से उन्नयन बांका ने ये खिताब अपने नाम किया.

बांका: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में बिहार सरकार ने उन्नयन योजना के तहत बच्चों को शिक्षित करने की नई मुहीम चलाई है. इसमें बच्चों को नई तकनीक से पढ़ाया जाएगा.

डीएम ने की योजना की उद्घाटन
दरअसल, बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है. सरकार ने बच्चों को पढ़ाने के लिए नया तरीका अपनाया है. बच्चों को अब एलईडी टीवी और लेटेस्ट टेकनोलॉजी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. इस योजना की शुरुआत बांका जिले से हुई है. जिसका उद्घाटन जिले के डीएम ने किया.

banka
कुन्दन कुमार, डीएम
मिलेगी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्नयन योजना निकाली है. वह काफी लाभदायक है. अगस्त महीने से आधुनिक क्लासरूम के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा. बच्चों को अब इस योजना के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. जिससे आने वाले समय में उनका भविष्य उज्व्वल होगा.

ऐसे पढेंगे बच्चे
उन्नयन योजना की जानकारी देते हुए बांका डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि उन्नयन बांका का कॉनक्सेप्ट है, 'मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय'. इन नई तकनीकों से बच्चों को भी पढ़ाई करने में मन लग रहा है. इस शिक्षा के आधार पर बच्चों का रोजाना टेस्ट भी होता है और डिजिटल प्रोग्रेस रिपोर्ट भी आता है.


बिहार के बाहर भी योजना की डिमांड
बांका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि उन्नयन बांका की डिमांड तेजी से बढ़ गई है. इस योजना का लागातार सपोर्ट मिल रहा है. जिससे बिहार के बाहर भी इसका डिमांड हो गया है. आपको बता दें कि यूपी, अरुणाचाल प्रदेश, असम, आदि राज्यों को इस नई तकनीकी शिक्षा पसंद आई.

बांका में उन्नयन योजना से होगी अब पढाई

डीजिटल कलासरुम में पढेंगे बच्चे
इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना के माध्यम से नई तकनीकी से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. क्लासरुम में वीएफएसक्स की मदद से कन्टेंट दिखाया जाएगा. साथ ही एनिमेशन के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जागा. ताकि बच्चों को पढ़ने में परेशानी न हो सके.

प्रधानमंत्री ने की योजना की सराहना
बता दें कि उन्नयन योजना को प्रधानमंत्री ने भी पुरस्कृत किया है. साथ ही इसको कॉमनवेल्थ इनोवेशन अवार्ड से नावाजा गया है. जिसमें मुख्य प्रतिभागी सिंगापुर , मौरीशस और भारत से बांका का चयन किया गया था. अंत मे भारत से उन्नयन बांका ने ये खिताब अपने नाम किया.

Intro:बांका - बांका जिले से सुरु हुई उन्नयन बांका जो नई तकनीकी शिक्षा की पहल बांका जिले से सुरु हुई , आज उसकी परियोजना अब पूरे बिहार में उन्नयन बांका अब उन्नयन बिहार के नाम से सुरु हुई । अब वो बिहार के सभी सरकारी स्कूलों अगस्त महीने से उन्नयन की कक्षाएँ आरंभ होगी ।

" अब हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मीले - डीएम कुंदन कुमार"
बांका के डीएम कुंदन कुमार से बिहार सरकार ने उन्नयन बांका को अब हर जिले से जोड़ने की मुहिम भी ला दी है , जिससे स्कूली बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले । बांका के जिला अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्कूलों में एलईडी टीवी व कंटेंट हाइ टेक्नोलॉजी के माध्यम से बच्चों का आने वाला कल बेहतर होगा ।

उन्नयन के बारे में जानकारी देते बांका की डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि उन्नयन बांका का कॉनक्सेप्ट है , मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय इस नई तकनीकों से बच्चों को भी मन लग रहा पढ़ाई करने से , इस शिक्षा के आधार पर बच्चों का डेली टेस्ट भी होता है , और इनका डिजिटल प्रोग्रेस रिपोर्ट भी आता है ।

" उन्नयन की सुरुआत "
बांका के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि उन्नयन बांका की सुरुआत 5 सेपेटेम्बेर 2017 को इसकी सुरुआत की गयी थी , जिसकी सुरुआति दौर में 5 स्कूल में इसका प्रयोग किया गया , जिसके बाद 40 वे 70 स्कूलों में इस शिक्षा का प्रयोग किया जाने लाग ।

" बिहार के साथ साथ अब बिहार से बाहर भी उन्नयन बांका की पढ़ाई की जाएगी "
बांका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि उन्नयन बांका की डिमांड इतनी तेजी से फैली गयी , और इतना सुपोर्ट मिला जिससे यह बिहार ही नही बिहार के बाहर यूपी , नामसाहि , अरुणाचालप्रदेश , असम , जिसके साथ साथ बिहार के सारण , गोपालगंज इन सभी ने इस नई तकनीकी शिक्षा सभी को पसंद आयी , सभी ने इसे स्वीकारा भी ।

" बिहार सरकार के द्वारा उन्नयन बांका अब उन्नयन बिहार बनाया गया "
बांका जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा उन्नयन बांका अब उन्नयन बिहार के नाम से भी जाना जाएगा , बांका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि अगस्त महीने से बिहार के सभी सरकारी स्कूलो में इससे पढ़ाई कराई जाएगी ।

" उन्नयन बांका ने तीन देशों को पीछा कर अपनी जीत भी दर्ज की है व भारत के प्रधानमंत्री से अवार्ड भी प्राप्यत किया है "
बांका के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि उन्नयन को प्रधानमंत्री से भी पुरस्कृत किया गया है , व कुमोनवेल्थ इनोवेशन अवार्ड से भी नवाजा गया है , जिसमे मुख्य प्रतिभागी सिंगापुर , मौरिसस व भारत से बांका की चयन किया गया , जिससे अंत मे भारत से उन्नयन बांका ने ये ख़िताब अपने नाम किया ।।।।।



( BYTE - बांका डीएम कुंदन कुमार )


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.