बांका: जिले में आशीष हत्याकांड मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मृतक युवक के पिता पतुआरा गांव निवासी बुद्धन सिंह ने फुल्लीडुमर थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस हत्या के पीछे का मुख्य कारण मृतक के मां के नाम तेलिया में मकान सहित तीन बीघा जमीन रजिस्ट्री है. इस पर सभी आरोपियों ने कब्जा कर रखा है. फिलहाल फुल्लीडुमर पुलिस हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
युवक को मारी गोली
बीते रविवार की अहले सुबह फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के रामपुर-शंभूगंज मार्ग में नगरडीह मोड़ के पास पतुआरा गांव के युवक आशीष कुमार को गोली मार दी गई थी. वहीं पटना में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. जमीन विवाद को लेकर हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृत युवक आशीष कुमार के पिता बुद्धन सिंह ने फुल्लीडुमर थाना में 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी आरोपी युवक के ननिहाल के बताए जा रहे हैं. इस हत्या के मामले में फुल्लीडुमर पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी कर लिया है.
आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृत आशीष के पिता बुद्धन सिंह ने तेलिया गांव के प्रीतम कुमार सिंह, गौतम सिंह, सत्यपाल सिंह, भूटो सिंह, बुच्ची सिंह, ललन सिंह, और बिट्टू सिंह उर्फ अभिषेक, सीटू सिंह के विरुद्ध पुत्र के हत्या करने के मामला दर्ज कराया है. बुद्धन सिंह ने पुलिस को बताया कि पिछले रविवार की सुबह मोबाइल पर सूचना मिली की नगरडीह मोड़ स्थित पुलिया के पास उसके बेटे को किसी ने गोली मार दी है, जो जख्मी हालत में गाड़ी पर पड़ा था. परिजनों ने घटनास्थल पर देखा कि गर्दन से खून निकल रहा है. वहीं परिजनों के पूछने पर उसने सभी आरोपियों का नाम बताया और उसने यह भी बताया कि इन सभी ने तेलिया बुलाया था. तेलिया से पतुआरा लौटने के क्रम में युवक को गोली मारी गई. इतना बताने के बाद युवक बेहोश हो गया. युवक के पास से आरोपियों ने 20 हजार रुपये ले लिया था.
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि मृत युवक के पिता बुद्धन सिंह के आवेदन के आधार पर 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्या में शामिल एक आरोपी सतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.