बांका: चुनाव समाप्ति के बाद जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. चुनाव समाप्ति के बाद सभी ईवीएम को वज्रगृह में रख दिया गया है.
सभी उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर एजेंट और अन्य समर्थकों से मिल कर चुनावी समीकरण का जोड़-घटाव करने में लग गए हैं. खास कर मुख्य मुकाबले में आने वाले उम्मीदवार के समर्थक हर बूथ पर डाले गए वोट का आंकलन करने और अपने उम्मीदवार को मिले वोट के आधार पर हार-जीत का खाका तैयार कर रहे हैं.
हार-जीत पर चर्चा
दूसरी ओर आम मतदाता भी चुनाव समाप्ति के बाद हार-जीत पर चर्चा कर रहे हैं. मतदान के चुनावी आंकलन जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे हार-जीत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इतना तो तय हो चुका है कि बेलहर में मुख्य मुकाबला राजद के रामदेव यादव और जदयू के मनोज यादव के बीच ही है.
बीजेपी और आरजेडी के बीच टक्कर
बांका में मुख्य मुकाबला भाजपा के रामनारायण मंडल और राजद के जावेद इकबाल अंसारी के बीच है. कटोरिया में भाजपा की निक्की हेम्बम और राजद की वर्तमान विधायक स्वीटी सीमा हेम्बम जबकि अमरपुर में कांग्रेस के जितेंद्र सिंह और लोजपा के मृणाल शेखर में टक्कर है.
धोरैया से राजद के भूदेव चौधरी का जदयू के मनीष कुमार से सीधा मुकाबला है. चुनाव परिणाम तक सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अब देखना यह है कि 10 तारीख को चुनाव परिणाम किसके दावे को सही ठहराता है.