बांकाः राजस्व विभाग की ओर से 5 पदों पर बहाली को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया था. विभाग की ओर से जो वैकेंसी निकाली गई थी. उसमें 550 पद सामान्य अमीन के लिए भी था. अभ्यर्थी काउंसलिंग और दावा-आपत्ति पेश कर दिए जाने के बाद भी पिछले छह माह से ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे हैं. ज्वाइनिंग को लेकर लगातार कार्यालय का चक्कर तो लगा रहे हैं. लेकिन अधिकारियों के टालमटोल वाले रवैया से अभ्यर्थी परेशान है.
अधिकारियों की कार्यप्रणाली से परेशान होकर बिहार के एक दर्जन से अधिक जिले के अभ्यर्थी राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल के बांका स्थित निजी आवास पर पहुंचकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और आवेदन भी दिया. वहीं राजस्व मंत्री ने एक सप्ताह के अंदर पहल करने का आश्वासन दिया है.
राजस्व मंत्री ने पहल करने का दिया आश्वासन
अभ्यर्थी सुनील कुमार सुमन ने बताया कि राजस्व विभाग में आमीन की बहाली के लिए 550 पद के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. विभागीय अधिकारी की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. काउंसलिंग भी कराई गई लेकिन निराकरण नहीं हुआ. इसलिए राजस्व मंत्री के पास बांका मिलने पहुंचे हैं.
नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द होगी पूरी
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अंदर पहल करने का आश्वासन दिया है. साथ ही अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया है कि नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी.