बांकाः रजौन बनगांव निवासी बीएसएफ जवान रतन मोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास लाया गया. शव पहुंचते ही माहौल और गमगीन हो गया. जवान को अंतिम विदाई देने और श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. वहीं, जवान की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दिमागी बुखार से हुई थी जवान की मौत
बनगांव निवासी जवान रतन मोहन सिंह की मौत दिमागी बुखार (सेलेब्रल मलेरिया) से रविवार को हुई थी. वह इन दिनों छत्तीसगढ़ में तैनात था. मंगलवार को बीएसएफ जवान का शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. इस बीच जिले के युवाओं ने जवान के सम्मान में 'जिंदाबाद' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, मोहन तेरा नाम रहेगा' के नारे लगाए.
यह भी पढ़े- कटिहार: घूसखोर इंजीनियर को विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार
भाई ने लगाया बीएसएफ पर लापरवाही का आरोप
मृतक जवान के भाई हेमंत सिंह ने बीएसएफ पर आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण उसके भाई की मौत हुई है. हेमंत सिंह ने कहा कि अगर भाई का समय पर इलाज कराया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. लेकिन बीएसएफ ने ऐसा नहीं किया उसे मरने के लिए छोड़ दिया. उसने बताया कि उसके पिता अर्जुन सिंह से रविवार को दिन के 11 बजे भाई से बात हुई थी. फोन पर उन्होंने बताया था कि तबीयत खराब है, लेकिन कोई घबराने की बात नहीं है इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि अचानक कुछ देर बाद भाई का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. शाम को सूचना मिली की रतन गंभीर रूप से बीमार हो गए है. उन्हें इमेरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिर थोड़ी देर बाद ही रतन के अफसर इंचार्ज ने बताया कि रतन की मौत हो गई.
शव लेकर पहुंचे बीएसएफ जवान को जमकर सुनाई खरी-खोटी
मृतक रतन सिंह का शव लेकर बनगांव पहुंचे बीएसएफ जवानों को मृतक के भाई हेमंत सिंह ने जमकर खरी खोटी सुनाई. हेमंत ने कहा कि मैंने फोन पर कहा था कि शव लेकर लगातार संपर्क में रहने के लिए, लेकिन भाई का शव लेकर चले बीएसएफ जवानों ने एक बार भी संपर्क नहीं साधा. यही नहीं चार बार फोन कर पता लगाने की कोशिश की गई लेकिन इनकी ओर से एक बार भी फोन रिसीव नहीं किया गया.
रामनारायण मंडल ने व्यक्त की संवेदना
बिहार के राजस्व और भूमि सुधार राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल मंगलवार को मृतक बीएसएफ जवान रतन सिंह के घर पर पहुंचे. उन्होंने जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जो भी सहायता होगी उसे प्रदान किया जाएगा.