ETV Bharat / state

बांका: बालू लदी ट्रॉली को छुड़ाने के दौरान बमबाजी और फायरिंग

मौके पर पुलिस ने अवैध बालू लदी ट्रॉली को जेसीबी से निकलवाकर जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस जांच के लिए बम के कुछ टुकड़े उठाकर अपने साथ ले गई.

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 4:50 PM IST

banka
छानबीन में जुटी पुलिस

बांका: अवैध बालू के खनन और उसको लेकर हुई झड़प के लिए यह जिला हमेशा से सुर्खियों में रहता है. ऐसे में शनिवार दोपहर को भी बांका थाना क्षेत्र के बहियार में अवैध बालू लदी ट्रॉली को छुड़ाने के लिए आए लोगों ने बमबारी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर लिया. वहीं, बालू संवेदक के साइड इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर बांका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

ट्रॉली को छुड़ाने को लेकर बमबाजी और गोलीबारी
शंकरपुर धर्मकांटा के इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि धर्मकांटा के पीछे बहियार से अवैध बालू का कारोबार चल रहा था. अवैध बालू लेकर जा रहे चालक को रोका गया तो वह बालू लदी ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इसके बाद ट्रॉली को छुड़ाने के लिए मजलिशपुर गांव के 40 से 50 लोग आ गए. उन्होंने दहशत फैलाने के लिए एक बम और तीन राउंड फायरिंग की. हालांकि फायरिंग के दौरान कोई घायल नहीं हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई
इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि बमबाजी और फायरिंग के बाद इसकी सूचना बांका थाने में दी गई. मौके पर पुलिस ने अवैध बालू लदी ट्रॉली को जेसीबी से निकलवाकर जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस जांच के लिए बम के कुछ टुकड़े उठाकर अपने साथ ले गई. उन्होंने बताया कि इन लोगों की ओर से तीसरी बार ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है.

इनके ऊपर पहले से ही है प्राथमिकी दर्ज
भंवर सिंह सिंह ने बताया कि बमबारी और गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों पर बांका थाना में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है. इस घटना में मजलिसपुर गांव के शरद यादव, नवल किशोर, कमल सहित 40 से 50 की संख्या में लोग शामिल थे. इन लोगों की ओर से आए दिन जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. वहीं, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल बालू संवेदक के साइड इंचार्ज के प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

बांका: अवैध बालू के खनन और उसको लेकर हुई झड़प के लिए यह जिला हमेशा से सुर्खियों में रहता है. ऐसे में शनिवार दोपहर को भी बांका थाना क्षेत्र के बहियार में अवैध बालू लदी ट्रॉली को छुड़ाने के लिए आए लोगों ने बमबारी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर लिया. वहीं, बालू संवेदक के साइड इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर बांका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

ट्रॉली को छुड़ाने को लेकर बमबाजी और गोलीबारी
शंकरपुर धर्मकांटा के इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि धर्मकांटा के पीछे बहियार से अवैध बालू का कारोबार चल रहा था. अवैध बालू लेकर जा रहे चालक को रोका गया तो वह बालू लदी ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इसके बाद ट्रॉली को छुड़ाने के लिए मजलिशपुर गांव के 40 से 50 लोग आ गए. उन्होंने दहशत फैलाने के लिए एक बम और तीन राउंड फायरिंग की. हालांकि फायरिंग के दौरान कोई घायल नहीं हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई
इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि बमबाजी और फायरिंग के बाद इसकी सूचना बांका थाने में दी गई. मौके पर पुलिस ने अवैध बालू लदी ट्रॉली को जेसीबी से निकलवाकर जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस जांच के लिए बम के कुछ टुकड़े उठाकर अपने साथ ले गई. उन्होंने बताया कि इन लोगों की ओर से तीसरी बार ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है.

इनके ऊपर पहले से ही है प्राथमिकी दर्ज
भंवर सिंह सिंह ने बताया कि बमबारी और गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों पर बांका थाना में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है. इस घटना में मजलिसपुर गांव के शरद यादव, नवल किशोर, कमल सहित 40 से 50 की संख्या में लोग शामिल थे. इन लोगों की ओर से आए दिन जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. वहीं, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल बालू संवेदक के साइड इंचार्ज के प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

Intro:बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के मजलिसपुर से सटे शंकरपुर धर्मकांटा के पास अवैध बालू खनन करने वाले 40 से 50 की संख्या में आए लोगों ने बालू लदे ट्रॉली को छुड़ाने के लिए बमबाजी और चार राउंड फायरिंग की गई।


Body:- अवैध बालू उत्खनन को लेकर सुर्खियों में रहता है बांका जिला

- शनिवार को बालू संवेदक के धर्मकांटा के पीछे बहियार में बम पटकने साथ की फायरिंग

- 40 से 50 की संख्या में आए लोगों ने एक बम पटका और तीन राउंड फायरिंग की

- अवैध बालू लदे ट्रॉली को छुड़ाने छुड़ाने के लिए बमबाजी के साथ की गोलीबारी

- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालू लदा ट्रॉली को किया जप्त

- एसडीपीओ ने बताया बालू संवेदक के साइड इंचार्ज के आवेदन पर दर्ज की जा रही है प्राथमिकी

बांका। बालू के अवैध खनन और उसको लेकर हुई झड़प के लिए जिला हमेशा सुर्खियों में रहता है। शनिवार दोपहर को भी बांका थाना क्षेत्र के मजलिसपुर से सटे बालू संवेदक के शंकरपुर धर्मकांटा के पीछे बहियार में अवैध बालू लदा ट्रॉली को छुड़ाने के लिए 40 से 50 की संख्या में आए लोगों ने बमबारी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने ट्रॉली को जप्त कर लिया है। बालू संवेदक के साइड इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

ट्रॉली को छुड़ाने को लेकर की बमबाजी और गोलीबारी
शंकरपुर धर्मकांटा के इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि धर्मकांटा के पीछे बहियार से अवैध बालू का कारोबार चल रहा था। रोकने के क्रम में अवैध बालू लेकर जा रहे चालक ने बालू लदा ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उसके बाद ट्रॉली को छुड़ाने के लिए मजलिशपुर गांव के 40 से 50 की संख्या में आए लोगों ने दहशत फैलाने के लिए एक बम पटका और तीन राउंड फायरिंग की। हालांकि फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। इन लोगों के द्वारा तीसरी बार घटना को अंजाम दिया गया है। बीस दिन पूर्व भी सोए हुए अवस्था में इन लोगों के द्वारा बमबाजी की गई थी।

पुलिस को घटना की दी गई जानकारी
इंचार्ज भंवर सिंह ने बताया कि बमबाजी और फायरिंग होने के बाद इसकी सूचना बांका थाना को दी गई। मौके पर पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रॉली को जेसीबी से निकलवा कर जप्त कर लिया और थाना लेकर पहुंची। पुलिस ने जांच के लिए बम के कुछ टुकड़े को उठाकर अपने साथ ले गए।

बमबाजी में शामिल लोगों पर पहले से प्राथमिकी दर्ज
इंचार्ज भंवर सिंह सिंह ने बताया कि बमबारी और गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों पर बांका थाना में पहले से भी प्राथमिकी दर्ज है। इस घटना में मजलिसपुर गांव के शरद यादव, नवल किशोर, कमल सहित 40 से 50 की संख्या में लोग शामिल थे। इन लोगों के द्वारा आए दिन जान से मारने की धमकी भी दी जाती है।


Conclusion:एसडीपीओ ने की पुष्टि
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बमबारी और गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल बालू संवेदक के साइड इंचार्ज के प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.