बांका: जिले में अपराधियों को मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. अपराधी आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चौनोती देने का काम कर करे हैं. ताजा मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियाें ने सीएसपी संचालक से दो लाख नकद सहित एक मोबाइल लूट कर फरार हो गये. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-तारडीह गांव के समीप की बताई जा रही है.
सीएसपी संचालक से दो लाख की लूट
मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक अमन कुमार ने बताया कि डुमरामा गांव स्थित युको बैंक से दो लाख रुपये की निकासी कर बाइक से अपने गांव तारडीह जा रहे थे. तभी लक्ष्मीपुर गांव के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मेरी बाइक में पिछे से धक्का मार दिया. धक्का लगने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थिति को भांपते हुए रुपये से भरा बैग कंधे पर टांगकर खेतों की और दौड़ पड़ा. जिसके बाद दोनों अपराधी भी मेरे पिछे दौड़ गये और पकड़कर कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए रुपये से भरा बैग और एक मोबाइल छिनकर डुमरामा की और फरार हो गये. पीड़ित सीएसपी संचालक ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़े:तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला, मिलेगी मुफ्त सेवा
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट हुई है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. जल्द ही लूट में शामिल अपराधी सलाखों के पिछे होंगे. बाइक सवार अपराधियाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने अमरपुर क्षेत्र के सीएसपी संचालकों से अपील करते हुए कहा कि बैंक से मोटी रकम निकालने के पूर्व थाने में सूचना दे. ताकि ससमय सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा में संचालकों को उसके केन्द्र तक पहुंचाया जा सके.