बांका: बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान (Panchayat Election 2021) होने के साथ ही आपसी रंजिश में जन प्रतिनिधियों की हत्या का दौर भी शुरू हो गया है. हत्या का ताजा मामला बिहार के बांका जिले का है. जहां निवर्तमान मुखिया और सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Activist) की साजिश के तहत हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहटा में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी
मामला अमरपुर थाना क्षेत्र (Amarpur Police Station) के अंतर्गत भरको पंचायत का है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि भरको पंचायत के मुखिया प्रवीण झा भरको से जनसंपर्क कर अपने घर बाजा लौट रहे थे. इसी बीच भरको के ही जनवितरण दुकानदार और आगामी चुनाव में मुखिया के संभावित उम्मीदवार राजीव चौधरी ने बोलेरो से तीन बार लगातार धक्का मार दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही गरजने लगी बंदूकें, नकाबपोश बदमाशों ने शख्स को मारी गोली
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शंभूगंज-इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक भाग रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने खदेड़ना शुरू कर दिया. सिमरा पुल पर बोलेरो का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिसके बाद राजीव चौधरी सहित उसपर सवार दो से तीन लोग बोलेरो छोड़कर फरार हो गए. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस घटना के बाद मुखिया के पिता भूपेंद्र झा और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया के पिता भूपेंद्र झा अपने बेटे की हत्या करने का आरोप पंचायत के ही जनवितरण दुकानदार राजीव चौधरी पर लगाया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा भरको से घर लौट रहा था. इसी बीच राजीव चौधरी अपने बोलेरो से लगातार तीन बार धक्का मारकर हत्या कर सड़क दुर्घटना साबित करना चाहता था.
मृत मुखिया के पिता भूपेंद्र झा ने आगे बताया कि पंचायत के मुखिया होने के नाते उनके बेटे ने जनवितरण के लाभुकों के पक्ष में आवज उठाई थी. जिसके चलते राजीव चौधरी का दो बार लाइसेन्स भी रद्द हो गया था. उसी खुन्नस में उनके बेटे की साजिश के हत्या कर दी गई है.
मृतक मुखिया की भांजी श्वेता कुमारी के बयान पर अमरपुर थाना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें राजीव चौधरी के अलावा अमजीत चौधरी, नीरज चौधरी, संजीव चौधरी और अज्ञात वाहन चालक का नाम शामिल है. घटना को लेकर लोगों में बढ़ते आक्रोश के बीच एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमरपुर पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.
'मुखिया की हत्या कर देने का ही मामला सामने आ रहा है. फिलहाल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.' -दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ