बांका: जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक हुई. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. इसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई. वहीं, जिला पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारी गण जूम एप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी लोगों ने बैठक में भाग लिया.
बैठक में अध्यक्ष रणजीत यादव ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कोरोना काल मे अपनी पार्टी के सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद भी दिया.
कई नेता रहे मौजूद
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि मंडल अध्यक्षों के माध्यम से बूथ स्तर तक कार्यक्रमों को निरंतर किया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार के तरफ से किए गए कार्यो की चर्चा की जा रही है. इसमें राममंदिर, धारा 370, तीन तलाक, चीन मामला सहित अन्य मामलों पर भी लोगों को जानकारी देने की बात कही. वहीं, इस दौरान कई नेता मौजूद रहे.