बांका :पुलवामा हमले को लेकर बिहार के बांका जिले के एक युवक को एनआईए और पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया है. युवक शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
इस मामले को लेकर एनआईए की टीम बिहार और झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार छापेमारी कर रही है. हिरासत में लिए गए युवक का नाम रेहान है. बताया जाता है कि इससे पहले 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में भी वह शामिल था.
आतंकी मसूद अजहर के संपर्क में युवक
वहीं, खूफिया विभाग को उसके घर में 500 किलोग्राम आरडीएक्स छुपाए जाने का भी इनपुट मिला है, जिसका खुलासा खुफिया विभाग के एक पत्र से हुआ है. खुफिया इनपुट के अनुसार, वह आतंकी मौलाना मसूद अजहर से जुड़ा है. उसके घर की एक बुजुर्ग महिला आत्मघाती दस्ता बन चुकी है, जो हमले की ताक में है. विशेष शाखा ने राज्य में अलर्ट जारी किया है.
बड़े आतंकी हमले की फिराक में था संदिग्ध
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का पुलवामा हमले में भी उसका हाथ है. विशेष शाखा ने बताया है कि आईएसआई से जुड़े आतंकी भारत के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने की ताक में है.
आतंकी हमले में महिला के शामिल होने की आशंका
बताया जाता है कि बांका क्षेत्र के चिह्नित आतंकी के घर से आत्मघाती बनकर अंडरग्राउंड हुई महिला पब्लिक प्लेस को निशाना बना सकती है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर रही है.