बांका (चांदन): जिले के बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बुधवार को चांदन थाने का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कई पुराने कांडों के अभिलेख का निरीक्षण करते हुए थाना के सभी अभिलेखों का भी निरीक्षण किया. साथ ही उसके रखरखाव की व्यवस्था को भी देखा.
एसडीपीओ ने पुराने कई मामलों को जल्दी निपटाने और पुराने पड़े वारंटी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ नए आवेदन लेकर आने वाले लोगों की फरियाद सुनने और समुचित कार्रवाई करने का भी आदेश दिया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने एसडीपीओ को बताया कि थाने में महिला हाजत नहीं होने से काफी परेशानी होती है.
गश्ती को लेकर दिए कई निर्देश
वहीं एसडीपीओ ने भी इस पर वरीय पदाधिकारियों से बात करने की बात कही. साथ ही उन्होने वाहन जांच, शराब और बालू माफिया पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गश्ती और दिवागश्ती करने के साथ-साथ बैंक और एटीएम की सुरक्षा को लेकर भी दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में धुरंधर सिंह, मुखराम सिंह, खुर्शीद आलम सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.