बांका: बिहार के बांका जिले में (Crime in Banka) पति की प्रताड़ना की शिकार एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान (Woman Committed Suicide) दे दी. मृत महिला की पहचान नीलम देवी के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया है. वहीं, मृत महिला के भाई ने पति सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बांका: ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दरअसल, जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत, राधानगर केवट टोला में पति की प्रताड़ना की शिकार महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना को लेकर मृत महिला की मां जियोनी देवी ने बताया कि नीलम की शादी हुए 16 साल बीत गये थे. विगत कुछ कुछ वर्षों से पति सहित ससुरवाले अक्सर शराब के नशे में नीलम के साथ मारपीट करते थे.
मारपीट को लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. दो महीने पूर्व भी पति के लगातार मारपीट करने को लेकर नीलम मायके आ गयी थी. एक महीना पूर्व ही राधानगर स्थित ससुराल आई थी. शनिवार को ग्रामीणों से सूचना मिली कि नीलम की मौत हो गयी है. सूचना पाकर जब नीलम के ससुराल पहुंची तो उसका शव घर के बाहर खाट पर रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: घर से भाग रहा था नाबालिग प्रेमी जोड़ा, चाचा ने पकड़कर लगवाई पंचायत, जबरदस्ती कराई शादी
मृत महिला की मां ने बताय कि नीलम के पीठ पर चोट के निशान थे और मुंह से झाग निकल रहा था. ससुराल वाले मौके से फरार थे. नीलम की पिटाई के बाद जहर खिलाकर मार दिया गया है. घटना की जानकारी कटोरिया थाने को भी दी गई. नीलम की मौत से उसके पांच बच्चों के परवरिश पर बड़ा संकट अब हो गया है. फिलहाल पांचों बच्चे मामा के घर चले गए हैं. कटोरिया थाने में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि झारखंड के दुमका शहर के रसिपुर तेलीपहड़ा मुहल्ला निवासी, मृत महिला के भाई, विकास केवट ने अपने बहनोई वीरू कापरी सहित पांच नामजद पर बहन की पिटाई करने के बाद, जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाकर, प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर, मृत महिला के पति वीरू कापरी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- दो महीने में ही जर्जर हो गई 1.33 करोड़ की लागत से बनी सड़क
ये भी पढ़ें- ट्रक से 335 कार्टन शराब बरामद, जूट की बोरियों के नीचे छुपाई गई थी 31 लाख की मदिरा