बांका: पंचायत चुनाव और बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने जिला समाहरणालय सभागार में पुलिस के अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को बढ़ रहे कोरोना के मामले में सतर्कता के साथ जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पंचायत चुनाव, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ और रामनवमी और रमजान के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढे़: मुजफ्फपुर: जहरीली शराब के मामले में SP ने लगाई थानेदारों की क्लास, सतर्क रहने का निर्देश
डीएम को भेजा गया है प्रस्ताव
जिला एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर बताया कि सीसीए के लिए 15 लोग प्रस्तावित है. वहीं तीन सौ लोगों को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीए की कार्रवाई के लिए 15 लोगों का नाम डीएम के पास भेजा गया है. जबकि 4 हजार छह सौ लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. वहीं 900 लोगों से बॉन्ड भरवाया गया है. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर बाकी बचे लोगों का बॉन्ड भरवाने के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा एसपी ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. फरार वारंटी की गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती को लेकर एसपी ने छापेमारी अभियान तेज करने के लिए निर्देशित किया.
ये भी पढ़े: तो क्या फिर लॉकडाउन चाहते हैं लोग? हॉटस्पॉट पटना की तस्वीरें चिंताजनक है
गाइड लाइन से अवगत कराने की कही बात
आगामी त्यौहारों को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर संबंधित लोगों को कोरोना गाइडलाइन से अवगत कराने की बात कही. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी देने की भी बात कही. एसपी ने कहा कि कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. इससे निपटने के साथ ही क्राइम कंट्रोल की भी जिम्मेदारी सभी की है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.