ETV Bharat / state

बांका : प्लेन क्रैश में राजपुर गांव निवासी पायलट की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम - भुवनेश्वर में प्लेन क्रैश

बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के कैप्टन संजीव कुमार झा की निधन ओड़िसा की राजधानी भुवनेश्वर में प्लेन क्रैश के दौरान सोमवार को हो गई. जानकारी के अनुसार संजीव कुमार झा भुवनेश्वर के विमान बीरसाला सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान में कैप्टन के पद पर कार्यरत थे.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:13 AM IST

बांका : जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के कैप्टन संजीव कुमार झा की निधन ओड़िसा में प्लेन क्रैश के दौरान सोमवार को हो गई. मौत में बाद राजपुर गांव में सन्नाटा पसर गया है. जानकारी के अनुसार सदानंद झा का बड़े पुत्र संजीव कुमार झा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के विमान बीरसाला सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान में कैप्टन के पद पर कार्यरत थे.

भुवनेश्वर में प्लेन क्रैश से हुई मौत
मृतक पायलट संजीव कुमार झा के पिता सदानंद झा ने बताया कि सोमवार को ट्रेनी विमान से रूटीन उड़ान के क्रम में एक प्रशिक्षु पायलट के साथ निकले थे. इसी क्रम में उनका विमान ढोकनाल जिला अंतर्गत कंकड़डाहड़ थाना के बीरसल हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कैप्टन एवं पायलट दोनों की निधन हो गई. बेटे के निधन के बाद परिवार में में कोहराम मच गया है. उन्होंने बताया कि बेटे के मौत की खबर सुनते ही झारखंड के जमेशदपुर निकल गए, जहां कैप्टन की पार्थिव शरीर को लाया जाएगा.

banka
संजीव कुमार झा, कैप्टन

मृतक का बड़ा बेटा भी है पायलट
कैप्टन संजीव कुमार झा का छोटा भाई सुमन झा बेंगलुरु में इंजीनियर हैं. मृतक पायलट को दो पुत्र हैं, जिसमें बड़ा बेटा सौर्य कुमार भी ऑस्ट्रेलिया में पायलट है. छोटा पुत्र अमन कुमार इंटर पास कर आगे की पढ़ाई कर रहा है. प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवी, गणमान्य, जनप्रतिनिधि आदि शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की.

बांका : जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के कैप्टन संजीव कुमार झा की निधन ओड़िसा में प्लेन क्रैश के दौरान सोमवार को हो गई. मौत में बाद राजपुर गांव में सन्नाटा पसर गया है. जानकारी के अनुसार सदानंद झा का बड़े पुत्र संजीव कुमार झा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के विमान बीरसाला सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान में कैप्टन के पद पर कार्यरत थे.

भुवनेश्वर में प्लेन क्रैश से हुई मौत
मृतक पायलट संजीव कुमार झा के पिता सदानंद झा ने बताया कि सोमवार को ट्रेनी विमान से रूटीन उड़ान के क्रम में एक प्रशिक्षु पायलट के साथ निकले थे. इसी क्रम में उनका विमान ढोकनाल जिला अंतर्गत कंकड़डाहड़ थाना के बीरसल हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कैप्टन एवं पायलट दोनों की निधन हो गई. बेटे के निधन के बाद परिवार में में कोहराम मच गया है. उन्होंने बताया कि बेटे के मौत की खबर सुनते ही झारखंड के जमेशदपुर निकल गए, जहां कैप्टन की पार्थिव शरीर को लाया जाएगा.

banka
संजीव कुमार झा, कैप्टन

मृतक का बड़ा बेटा भी है पायलट
कैप्टन संजीव कुमार झा का छोटा भाई सुमन झा बेंगलुरु में इंजीनियर हैं. मृतक पायलट को दो पुत्र हैं, जिसमें बड़ा बेटा सौर्य कुमार भी ऑस्ट्रेलिया में पायलट है. छोटा पुत्र अमन कुमार इंटर पास कर आगे की पढ़ाई कर रहा है. प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवी, गणमान्य, जनप्रतिनिधि आदि शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.