बांका: बुधवार को जिले के बैंक ऑफ इंडिया बसमत्ता शाखा को लूटने से जिला पुलिस ने बचा लिया. साथ ही पुलिस ने बैंक लूटने पहुंचे छह बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता भी पाई. बता दें कि मौके से बदमाशों के पास से 3 लोडेड पिस्टल और चोरी हुई 2 बाइक भी बरामद की गई है.
पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
बता दें कि बांका जिला के बेलहर पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. बेलहर के बसमत्ता बैंक ऑफ इंडिया में लूट की योजना बनाकर बैंक में प्रवेश करने वाले सभी छह अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में चार बांका, एक भागलपुर और एक मुंगेर जिले का निवासी है.
घटना के अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार
गौरतलब है कि गिरफ्तार बैंक लुटेरों का मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है. गिरफ्तार मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ की एक बड़ी लूट मामले का आरोपी भी है. बताया जाता है कि बांका एसपी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को बेलहर प्रखंड के बसमत्ता स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बैंक लूटने के उद्देश्य से आए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में एक युवक को मंगलवार की रात ही हिरासत में लिया था. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को छह हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार किया.
'पुलिस की बड़ी कामयाबी'
वहीं, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लूट का मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ के बड़े लूट कांड का आरोपी बताया जा रहा है. साथ ही एसपी ने कहा कि यह एक बड़ी कामयाबी है.